नोबेल प्राइज का ऐलान नॉर्वे की राजधानी ओस्लो में किया गया. इस बार इस प्राइज के लिए 338 उम्मीदवार थे. इन सब में अमेरिकी राष्ट्रपति का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था. वे खुद कई बार नोबेल प्राइज को लेकर अपनी दावेदारी कर चुके थे.
उन्होंने पिछले दिनों कहा था कि उन्हें यह पुरस्कार मिलना चाहिए, क्योंकि उन्होंने भारत-पाकिस्तान समेत 7 युद्ध रुकवाए हैं. हालांकि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ये सपना अब टूट चुका है. उनकी जगह मारिया कोरीना मचाडो को शांति पुरस्कार दिया गया है. मचाडो को यह पुरस्कार वेनेज़ुएला में लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के लिए दिया गया है.
नोबेल प्राइज का ऐलान करते हुए कमेटी की तरफ से कहा गया कि हमने हमेशा से ही बहादुर लोगों का सम्मान किया है. ऐसे लोग जिन्होंने दमन के खिलाफ खड़े होकर आजादी की उम्मीद हमेशा रखी है. कमेटी ने कहा कि पिछले साल मचाडो को अपनी बचाने के लिए छिपकर रहना पड़ा था. इसके बाद भी उन्होंने अपने देश में ही रहना चुना था.
मारिया कोरिना माचाडो का जन्म 7 अक्टूबर 1967 को वेनेजुएला की राजधानी कराकस में हुआ था. उन्होंने एंड्रेस बेलो कैथोलिक यूनिवर्सिटी से औद्योगिक इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और इंस्टिट्यूटो डी एस्टुडीओस सुपीरियोर्स दे एडमिनिस्ट्रासियन से वित्त में ग्रेजुएशन किया है.
ट्रंप को 8 देशों ने किया था नॉमिनेट
ट्रंप को नोबेल प्राइज देने के लिए 8 देशों ने नॉमिनेट किया था. इनमें पाकिस्तान और इजराइल के अलावा अमेरिका, आर्मेनिया, अजरबैजान, माल्टा, कंबोडिया जैसे देश हैं. नोबेल प्राइज के लिए हर साल 1 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू की जाती है. उसी दिन तक मिले नाम ही मान्य होते हैं. 2025 के नोबेल शांति पुरस्कार के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 31 जनवरी 2025 थी.
पिछले साल निहोन हिडांक्यो को मिला था पुरस्कार
पिछले साल नोबेल शांति पुरस्कार जापान के निहोन हिडांक्यो को दिया गया था. निहोन हिडांक्यो की स्थापना साल 1956 में हिरोशिमा और नागासाकी में अमेरिकी परमाणु बम हमलों से प्रभावित लोगों ने की थी. जिन्होंने शारीरिक पीड़ा और दर्दनाक यादों के बावजूद, शांति के लिए आशा और जुड़ाव पैदा करने के लिए अपने अनुभवों का उपयोग करने का विकल्प चुना था.
You may also like
सिर्फ 12 पारियों में शुभमन गिल ने कर ली विराट कोहली की बराबरी, टेस्ट कप्तानी में बना दिया महारिकॉर्ड
भारत बनाम वेस्टइंडीज : गिल-जायसवाल ने लगाए शतक, टीम इंडिया की पहली पारी 518/5 पर घोषित
एनडीए में सीट बंटवारे पर बात अभी अधूरी, भाजपा नेतृत्व से दिल्ली में बात करूंगा: उपेंद्र कुशवाहा
'पीएम धन धान्य कृषि योजना' का शुभारंभ, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा- सीधे किसानों के खातों में पहुंच रहा पैसा
बिहार चुनाव 2025: तारापुर में डेढ़ दशक से चमक रहा जदयू का 'सितारा', कुशवाहा वर्चस्व रहा हावी