अगली ख़बर
Newszop

नेपाल में सोशल मीडिया बैन से तिलमिलाए Gen-Z, हर दिन फेसबुक, इंस्टा पर बिताते हैं इतना समय

Send Push

‘Gen Z जनरेशन’ यानी ऐसे बच्चे जिनका जन्म सन 1997 से लेकर 2012 के बीच हुआ है. ये ऐसा समय रहा जब टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से होना शुरू हुआ, जिसका असर इन पर अब साफ तौर देखने को मिल रहा है. यह बाकी मिलेनियल से कई मामलों में ज्यादा टेक जानते हैं, लेकिन यही सेम जेनेरेशन के बच्चे अभी नेपाल में सड़कों पर आ गए हैं. मामला जनरेशन से जुड़ा नहीं है बल्कि उसका ताल्लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से है. नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया के ऐप्स पर बैन लगाया और बच्चे रोड पर आकर प्रदर्शन करने लगे. यह पूरा मामला तो समझेंगे ही साथ ही इसी खबर के आसरे हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर इस पीढ़ी के लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना कितना समय खर्च करते हैं.

क्या है पूरा मामला?

नेपाल की सरकार ने अभी हाल ही में देश में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया. सरकार का यह फैसला Gen Z लोगों को रास नहीं आया और वह इसके विरोध में सड़क पर आ गए. राजधानी काठमांडू में सरकार के फैसले के खिलाफ जुटे. प्रदर्शन उग्र भी हो गया.

इसके इतर नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया ऐप्स से बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोलेंगी और सरकार से रजिस्टर होंगी. साथ ही कंपनियां शिकायत सुनने वाले लोग रखें और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. सरकार का कहना है कि टिकटॉक और वाइबर जैसी कंपनियों ने सरकार की बात मानी, इसलिए उन पर बैन नहीं लगाया गया.

Gen-Z इतना करते हैं सोशल मीडिया यूज

vicinotech की रिपोर्ट के मुताबिक, Gen-Z जनरेशन के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में 4 से 6 घंटे का समय बिताते हैं. जनरेशन Z स्टोरीज, रील्स, शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब देखने में समय बिताते हैं.

देश में पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म

अगर बात भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सोशल मीडिया ऐप्स में इंस्टाग्राम अब सबसे ऊपर है. उसके बाद जेन जेड यूट्यूब, स्नैपटैच और रेडिट को यूज करते हैं.

किस तरीके के कंटेंट ज्यादा देखते हैं Gen-Z

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर जेन जेड अपना ज्यादा वक्त शॉर्ट वीडियो देखने और मीम देखने में लगाते हैं.

  • शॉर्ट-फॉर्म वीडियो-चाहे वह 15 सेकंड की रील हो, 30 सेकंड का YouTube शॉर्ट हो, या कोई मजेदार स्नैप हो, जनरेशन Z ऐसे कंटेंट ज्यादा पसंद करते हैं. अगर यह शुरुआती कुछ सेकंड में ध्यान नहीं खींचती, तो वे उसे स्वाइप करके हटा देते हैं.
  • मीम वाले पोस्ट-जनरेशन Z को कॉमेडी, सटायर और राजनीति या रोजमर्रा की जिंदगी पर स्मार्ट कमेंट पसंद आते हैं. मीम्स सिर्फ चुटकुले नहीं हैं.
  • पीयर-जनरेटेड कंटेंट-रिपोर्ट के मुताबिक, वे दिखावटी इवेंट की बजाय असली लोगों पर भरोसा करते हैं. दोस्तों, क्रिएटर्स या यहां तक की अजनबियों की ओर से बनाए गए रियल टाइम कंटेंट को अक्सर किसी ब्रांड वाले ऐड वीडियो की तुलना में ज्यादा पसंद करते हैं.
  • न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें