‘Gen Z जनरेशन’ यानी ऐसे बच्चे जिनका जन्म सन 1997 से लेकर 2012 के बीच हुआ है. ये ऐसा समय रहा जब टेक्नोलॉजी का विकास तेजी से होना शुरू हुआ, जिसका असर इन पर अब साफ तौर देखने को मिल रहा है. यह बाकी मिलेनियल से कई मामलों में ज्यादा टेक जानते हैं, लेकिन यही सेम जेनेरेशन के बच्चे अभी नेपाल में सड़कों पर आ गए हैं. मामला जनरेशन से जुड़ा नहीं है बल्कि उसका ताल्लुक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से है. नेपाल सरकार ने सोशल मीडिया के ऐप्स पर बैन लगाया और बच्चे रोड पर आकर प्रदर्शन करने लगे. यह पूरा मामला तो समझेंगे ही साथ ही इसी खबर के आसरे हम आपको यह भी बताएंगे कि आखिर इस पीढ़ी के लोग इंस्टाग्राम, फेसबुक जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना कितना समय खर्च करते हैं.
क्या है पूरा मामला?नेपाल की सरकार ने अभी हाल ही में देश में 26 सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर बैन लगा दिया. सरकार का यह फैसला Gen Z लोगों को रास नहीं आया और वह इसके विरोध में सड़क पर आ गए. राजधानी काठमांडू में सरकार के फैसले के खिलाफ जुटे. प्रदर्शन उग्र भी हो गया.
इसके इतर नेपाल सरकार का कहना है कि सोशल मीडिया ऐप्स से बैन तभी हटेगा, जब ये कंपनियां नेपाल में अपना ऑफिस खोलेंगी और सरकार से रजिस्टर होंगी. साथ ही कंपनियां शिकायत सुनने वाले लोग रखें और गड़बड़ी रोकने के लिए सिस्टम बनाएं. सरकार का कहना है कि टिकटॉक और वाइबर जैसी कंपनियों ने सरकार की बात मानी, इसलिए उन पर बैन नहीं लगाया गया.
Gen-Z इतना करते हैं सोशल मीडिया यूजvicinotech की रिपोर्ट के मुताबिक, Gen-Z जनरेशन के लोग सोशल मीडिया पर एक दिन में 4 से 6 घंटे का समय बिताते हैं. जनरेशन Z स्टोरीज, रील्स, शॉर्ट वीडियो इंस्टाग्राम, फेसबुक, यूट्यूब देखने में समय बिताते हैं.
देश में पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्मअगर बात भारत में सबसे ज्यादा पॉपुलर ऐप की बात करें, तो रिपोर्ट के मुताबिक, देश में सबसे ज्यादा यूज होने वाला सोशल मीडिया ऐप्स में इंस्टाग्राम अब सबसे ऊपर है. उसके बाद जेन जेड यूट्यूब, स्नैपटैच और रेडिट को यूज करते हैं.
किस तरीके के कंटेंट ज्यादा देखते हैं Gen-Zसोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यूजर जेन जेड अपना ज्यादा वक्त शॉर्ट वीडियो देखने और मीम देखने में लगाते हैं.
You may also like
अश्विनी वैष्णव एक ट्वीट से रॉकेट बना MapmyIndia का शेयर, Google Maps की बंद होगी दुकान!
टारगेट पर तेजस्वी : प्रशांत किशोर के 'बाउंसर', ओवैसी की 'गुगली' और तेज प्रताप के 'स्लोअर' को कैसे खेलेंगे ?
ऑनलाइन पर्सनल लोन कैसे लें: डिजिटल प्रक्रिया से पाएं सुरक्षित और फास्ट अप्रूवल
केरल में इंजीनियर ने की आत्महत्या, इंस्टाग्राम पर लिखा, 4 साल की उम्र से RSS में हो रहा था सेक्सुअल हैरेसमेंट
क्या हर महीने ₹2000 बचाकर लखपति बन सकते हैं? कम सैलरी वालों का ये कैलकुलेशन बढ़ाएगा आत्मविश्वास