टोंक. राजस्थान के टोंक शहर से दर्द भरी खबर सामने आई है। तीन मासूम बच्चियों की मौत से पूरा गांव ही दहल गया। मंगलवार रात गांव में किसी भी घर में चूल्हे नहीं जले। एक साथ तीन बेटियों की मौत के बाद गांव के लोग उनके घरों के बाहर जमा हो गए। मामला टोंक शहर के देवली इलाके का है।पुलिस ने बताया कि देवली इलाके में स्थित कल्याणपुरा गांव में रहने वाली तीन बच्चियां जिनकी उम्र आठ साल से दस साल के बीच थीं…, तीनों गांव के ही सरकारी स्कूल के नजदीक बनी एक नाड़ी तक चली गई थीं। बच्चियां शायद खेलने के लिए गई थीं, लेकिन उनके परिवार को इस बारे मे पता नहीं था। उसके बाद जब देर शाम अंधेरा होने पर भी बेटियां वापस नहीं लौटीं तो परिवार वालों ने तलाश शुरु की। पता चला कि नाड़ी के नजदीक एक बच्ची की चप्पल बरामद हुई। दूसरी चप्पल नाड़ी यानि तालाब में तैर रही थीं। परिवार की महिलाओं ने अनिष्ट की आशंका के चलते रोना शुरू कर दिया। ग्रामीणों ने नाड़ी में उतरकर देखा तो वहां से दो बच्चियों रिया और किरण की लाश मिली। तीसरी बच्ची की तलाश भी शुरू कर दी गई। रात करीब नौ बजे के बाद तीसरी बच्ची टीना का भी शव बरामद कर लिया गया।
तीनों एक ही स्कूल में पढ़तीं थीं और 26 करने वाली थीं परफार्म पुलिस ने बताया कि शायद खेलने के दौरान तीनों बच्चियां तालाब के पास चली गईं और फिर डूब गई। पुलिस ने बताया कि किरण और रिया दोनो सगी बहनें थीं। टीना उनकी सहेली थीं। तीनों एक ही स्कूल में पढ़तीं थीं और 26 पर स्कूल में होने वलो कार्यक्रम में भी तीनों ने शिरकत की थी और तीनों उसकी तैयारियों में लगी थीं। लेकिन इससे पहले तीनों को मौत ले गईं।
You may also like
LTIMindtree Q4 Results घोषित: चौथी तिमाही में 1129 करोड़ रुपये का मुनाफा, शेयरधारकों को 45 रुपये प्रति शेयर डिविडेंड मिलेगा
पहलगाम हमला: प्रधानमंत्री मोदी सऊदी दौरे से लौटे; एयरपोर्ट पर ही डोभाल-जयशंकर के साथ पहलगाम हमले पर तत्काल चर्चा
पहलगाम हमला: भारत ने सिंधु जल समझौता निलंबित किया, अटारी बॉर्डर भी बंद
पहलगाम हमले पर सपा सांसद रामगोपाल यादव बोले, 'यह इंटेलिजेंस फेलियर है, पीओके में सेना भेजे सरकार'
शी चिनफिंग आर्थिक विचारधारा की श्रृंखलात्मक व्याख्या कार्यक्रम पर संगोष्ठी का आयोजन