जालौन जिले में एक युवती ने प्रेमी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया, लेकिन अगले ही दिन उसी प्रेमी से ठड़ेश्वरी मंदिर में शादी कर ली. युवती परिवार के दबाव में शादी से इनकार कर अपने प्रेमी से शादी करना चाहती थी. आरोप के बाद पुलिस जांच शुरू हुई, लेकिन शादी ने मामले को नया मोड़ दिया. सोशल मीडिया पर शादी का वीडियो वायरल हो रहा है.
उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक अनोखा और चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिस युवती ने दो दिन पहले अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. उसने बुधवार को उसी युवक के साथ जिले के उरई मुख्यालय स्थित प्रसिद्ध ठड़ेश्वरी मंदिर में सात फेरे लेकर विवाह कर लिया. इस शादी के बाद सोशल मीडिया पर दोनों की शादी का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा हैं. वहीं लोग अब इस मामले को अलग-अलग नजरिए से देख रहे हैं.
जानकारी के मुताबिक, हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की रहने वाली एक युवती की शादी उसके परिजन कहीं और तय कर रहे थे. लेकिन युवती अपने परिवार की इस जबरन शादी से असहमत थी. उसने साफ कहा था कि वह केवल अपने प्रेमी के कालपी कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले चंद्रभान पाल से ही विवाह करना चाहती है. युवती का कहना है कि प्रेमी उससे शादी नहीं कर रहा था, इसलिए उसने उसके खिलाफ शिकायत दर्ज की थी.
आरोप के बाद की शादीमंगलवार को ही युवती ने कालपी कोतवाली में लिखित तहरीर देकर चंद्रभान पाल पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया था. इस शिकायत के बाद मामला सुर्खियों में आ गया और चंद्रभान के खिलाफ पुलिस ने जांच शुरू की, लेकिन अगले ही दिन घटनाक्रम ने अप्रत्याशित मोड़ ले लिया. युवती खुद अपने प्रेमी के साथ उरई के ठड़ेश्वरी मंदिर पहुंची और वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधिवत विवाह संपन्न किया.
मंदिर के महंत ने दोनों की शादी की सभी परंपरागत रस्में पूरी कराई. सात फेरे लेकर युवती और युवक ने एक-दूसरे को जीवनसाथी के रूप में स्वीकार किया. इस दौरान कुछ परिचित लोग भी मौजूद रहे. विवाह संपन्न होने के बाद महंत ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद वैवाहिक जीवन की कामना की.
सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरेंविवाह समारोह में ली गई तस्वीरें और वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. इनमें युवती और युवक एक-दूसरे को वरमाला पहनाते और सात फेरे लेते हुए दिखाई दे रहे हैं. स्थानीय स्तर पर लोग इस घटनाक्रम को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कई लोग इसे “सच्चे प्रेम की जीत” बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे परिवार की असहमति और सामाजिक दबाव से उपजे विवाद का परिणाम मान रहे हैं.
चर्चा का विषय बना मामलाजालौन में यह मामला अब चर्चा का मुख्य केंद्र बन गया है. एक ओर युवती ने अपने प्रेमी के साथ विवाह करके रिश्ते को सामाजिक मान्यता दिलाई है. वहीं दूसरी ओर दुष्कर्म की शिकायत और फिर अचानक शादी हो जाने से कानूनी पहलुओं को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले पर नजर बनाए हुए है.
You may also like
5 अक्टूबर, Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से
करवा चौथ पर वास्तु शास्त्र के नियम लाएंगे वैवाहिक जीवन में खुशहाली, दिशा-निर्देश से आएगी घर में सकारात्मक ऊर्जा
पीएम मोदी ने नेपाल आपदा पर जताया दुख, 'भारत हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध'
दार्जिलिंग आपदा : राष्ट्रपति-उपराष्ट्रपति समेत कई नेताओं ने दुख जताया
परमाणु निगरानी संस्था के साथ सहयोग की बात अब अप्रासंगिक: ईरानी विदेश मंत्री अराघची