“जिंदगी के साथ भी, जिंदगी के बाद भी”। जीवन बीमा निगम यानि LIC की टैग लाइन यही है। कई मायनों में वह इसके साथ न्याय करते हैं। इस संस्था ने अब तक लाखों-करोड़ों लोगों को नई-नई योजनाओं के माध्यम से आर्थिक स्थिरता प्रदान की है।
आज हम आपको LIC की एक ऐसी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसमें निवेश करके आप मालमाल हो जाएंगे। यदि आप भी FD करने में रुचि रखते हैं तो यह लेख अंत तक जरुर पढ़िए, क्योंकि आगे इसकी सभी विस्तृत जानकारी दी गई है जो आपके लिए महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
LIC की FD स्कीम में निवेश करना है बेहद फायदेमेंदअगर आप भी ऐसी स्कीम की तलाश कर रहे हैं, जिसमें निवेश करके आपको जबरदस्त मुनाफा हो, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं LIC की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम। इस स्कीम की मदद से आप रातों-रात लखपति बनने के अपने सपने को पूरा कर पाएंगे। इसमें आपको बस एक बार निवेश करना होता है।
इस स्कीम में अगर आपने एक बार निवेश कर दिया, उसके बाद आपको मोटी रकम मिल सकती है। इस पॉलिसी की खास बात ये है कि 90 दिन के बच्चे से लेकर 65 वर्ष की आयु के व्यक्ति इसका लाभ उठा सकते हैं। साथ ही आपको बता दें कि आप इसे 10 साल से लेकर 25 साल के पॉलिसी टर्म के लिए ले सकते हैं।
LIC की इस स्कीम में इतने रुपये करने होंगे निवेशLIC की फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम में 2 लाख के सम एस्योर्ड की पॉलिसी पर सिंगल प्रीमियर जीएसटी के साथ 93,193 रुपये होंगे। इस पॉलिसी के 25 साल पूरे जैसे ही हो जाएंगे, वैसे ही आपको मैच्योरिटी के 5.45 लाख रुपये मिल जाएंगे। इसमें न्यूनतम सम एस्योर्ड 50 हजार रुपये है।
साथ ही इस पॉलिसी में अधिकतम राशि की कोई तय सीमा नहीं है। साथ ही आपको बताते चलें कि आपने अगर किसी बच्चे के लिए यह पॉलिसी ली, तो जैसे ही उसकी उम्र 8 साल या इससे अधिक होगी, पैसों की कवरेज शुरु हो जाएगी। पॉलिरी धार की अगर मृत्यु हो जाती है, तो सारे पैसे उसके नॉमिनी को मिल जाएंगे।
You may also like
IPL 2025: आज जयपुर में सचिन का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं साई सुदर्शन, इस पर भी होगी नजर
रचना तिवारी ने स्टेज पर लगाई आग! 'मैं तो उसकी दीवानी बनूंगी' पर ऐसा नाचीं कि ताऊ भी हो गए बेकाबू, वीडियो वायरल!
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में बैन किए गए शोएब अख्तर, बासित अली के यूट्यूब चैनल
ट्रेन के बाथरूम से आ रही थीं बस बस की आवाजें, युवकों ने खोला दरवाजा, देखते ही उड़े होश…. सफर कर रहे युवकों ने महिला को▫ ⤙
Bitcoin Price Surges Past $94,000 as Institutional Demand and Whale Accumulation Strengthen Rally