लखनऊ। मुरादाबाद कमिश्नरी के रामपुर में तैनात एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी खतरनाक खेल खेलते हुए पकड़ी गई है। महिला एबीएसए लव जिहाद के आरोपों में फंस गई है। वह खुद एक मुस्लिम युवक से शादी कर चुकी है। इसके बाद वह अब हिन्दू लड़कियों को मुस्लिम लड़कों से शादी करने के लिए बरगलाती है। महिला टीचर्स ने आरोप लगाए हैं कि पद की आड़ में वह लव जिहाद करा रही हैं।
खेल रही गेमबता दें कि महिला अधिकारी के कार्यालय में तैनात एक बाबू का भी ऑडियो हाल में वायरल हुआ था। इसमें एक बाबू महिला एबीएसए के लिए टीचर्स से घूस मांग रहा था। बात मुरादाबाद के कमिश्नर आन्जनेय सिंह पहुंच गई। कमिश्नर आन्जनेय सिंह ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों को इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। रामपुर के बीएसए ने भी महिला खंड शिक्षा अधिकारी से मामले में स्पष्टीकरण माँगा है।
क्या है पूरा मामला?यह पूरा मामला रामपुर के स्वार ब्लॉक की एबीएसए बबीता सिंह से संबंधित है। बबिता सिंह इससे पहले भी जहां तैनात थीं तो विवादों में घिरी रहीं। एबीएसए बबीता पर कुछ लोगों ने लव जिहाद को प्रमोट करने का आरोप लगाया है। इस मामले की शिकायत डीएम-कमिश्नर और एडी बेसिक से की गई थी। बात की गंभीरता को देखते हुए एडी बेसिक ने रामपुर बीएसए को जांच के आदेश दिए थे। बबीता सिंह यह कहकर लड़कियों को बरगला रही है कि मुस्लिम युवकों से शादी करने से लड़कियां ज्यादा खुश रहती हैं।
You may also like
एसआरएच की विध्वंसक तिकड़ी से मुंबई को रहना होगा सावधान (प्रीव्यू)
अमृतसर : संत बलबीर सिंह सीचेवाल ने की हरमंदिर साहिब में प्रार्थना
कांग्रेस और राजद परिवार की पार्टी : नित्यानंद राय
वक्फ कानून को लेकर दुष्प्रचार कर रहा विपक्ष : संजय निरुपम
8th Pay Commission: फिटमेंट फैक्टर, DA और ग्रेच्युटी में होंगे बड़े बदलाव