Next Story
Newszop

Bajaj Pulsar और jupiter के घट गए दाम, KTM भी हुई सस्ती, कंपनी ने घटाई कीमतें

Send Push

दुनिया की सबसे बड़ी टू-व्हीलर कंपनियों में से एक बजाज ऑटो ने भी देश में GST 2.0 लागू होने पहले अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है. अब कंपनी की गाड़ियां 20 हजार से 24 हजार रुपए तक सस्ती हो गई हैं. घटी हुई कीमतें बजाज और KTM की गाड़ियों की पर लागू होंगी, क्योंकि KTM की बजाज की सहायक कंपनी है. ग्राहकों को नई और कम कीमतों का फायदा 22 सितंबर से मिलने लगेगा, इसी दिन से पूरे देश में GST की नई दरें लागू हो जाएंगी.

सरकार ने यह कदम लाखों परिवारों और छोटे कारोबारियों के लिए गाड़ियां खरीदना आसान बनाने की दिशा में उठाया गया है, जो भरोसेमंद और किफायती परिवहन साधनों पर निर्भर हैं. बजाज ऑटो लिमिटेड के एग्जिक्यूटिव डायरेक्टर राकेश शर्मा ने कहा, सरकार का दोपहिया और तिपहिया वाहनों पर जीएसटी घटाने का फैसला साहसिक कदम है. इससे मांग बढ़ेगी और उद्योग को मजबूती मिलेगी. फेस्टिव सीजन शुरू होते ही हमारी गाड़ियां और सस्ती हो जाएंगी.

350cc तक की टू-व्हीलर होंगी सस्ती

पिछले बुधवार जीएसटी काउंसिल ने कई सामानों पर टैक्स घटाने का बड़ा ऐलान किया, जिनमें गाड़ियां और मशीनरी भी शामिल हैं. 22 सितंबर 2025 से छोटी कार, 350cc तक की मोटरसाइकिल, तीनपहिया, बसें, ट्रक और एम्बुलेंस पर जीएसटी 28% से घटाकर 18% कर दी गई है. इससे मारुति सुजुकी ऑल्टो, हुंडई ग्रैंड i10 और टाटा टियागो जैसी बजट कारों के दाम करीब 10% तक घट सकते हैं. वहीं, होंडा शाइन, बजाज पल्सर, होंडा एक्टिवा और हीरो स्प्लेंडर जैसी लोकप्रिय बाइक्स भी सस्ती होंगी.

लग्जरी कार भी होंगी सस्ती

इसके अलावा, सभी ऑटो पार्ट्स पर एक समान 18% जीएसटी लागू की गई है, जिससे टैक्स स्ट्रक्चर आसान होगा. छोटी पेट्रोल और डीजल हाइब्रिड कारें (पेट्रोल 1200cc/4000mm तक, डीजल 1500cc/4000mm तक) भी नई GST 2.0 से सस्ती हो गई हैं. वहीं, लग्जरी कारें बड़ी SUV (4000mm से लंबी, पेट्रोल 1200cc से ऊपर, डीजल 1500cc से ऊपर) और 350cc से बड़ी मोटरसाइकिलों पर अब 40% जीएसटी लगेगा.

Loving Newspoint? Download the app now