राष्ट्रपति नीलम संजीवा रेड्डी ने रेखा से एक बहुत ही दिलचस्प सवाल पूछा “आप मांग में सिंदूर क्यों भरती हैं?” यह सवाल हैरान करने वाला था क्योंकि रेखा की मांग में सिंदूर भरा रहता था और यह उनके व्यक्तित्व का हिस्सा है। रेखा ने इसका जवाब देते हुए कहा “मैं जिस शहर से आती हूं वहां मांग में सिंदूर भरना बहुत आम बात है… यह वहां एक फैशन है।”
‘आपको देखनी चाहिए इमरजेंसी…’ कंगना के इस अनुरोध पर प्रियंका ने दिया 2 टूक जवाब सुनकर भाजपाइयों के उड़ गए तोते
कैसा रहा रेखा का करियर?रेखा की फिल्मी करियर की बात करें तो उन्होंने नागिन (1976) मुकद्दर का सिकंदर (1978) मिस्टर नटवरलाल (1979) खूबसूरत (1980) उमराव जान (1981) और खून भरी मांग (1988) जैसी फिल्में की हैं। रेखा हमेशा यह मानती आईं हैं कि वे सिर्फ एक स्टार नहीं बल्कि एक कलाकार हैं। उनके लिए किसी भी भूमिका का महत्व है न कि केवल लीड रोल निभाने का।
सिमी ग्रेवाल के शो में शादी को लेकर किया बड़ा खुलासासिमी ग्रेवाल के शो में रेखा ने अपनी निजी जिंदगी को लेकर कई दिलचस्प बातें साझा की थीं। जब उनसे पूछा गया कि भानुरेखा क्या बनना चाहती थी तो उन्होंने कहा था कि “मैं एक्टर बिल्कुल नहीं बनना चाहती थी। मैं शादी कर के केवल अपना घर बसाना चाहती थी।” रेखा ने यह भी स्वीकार किया था कि वे अपने दिल की बात कभी खुलेआम नहीं कह पाई। उनका कहना था कि वे खुद को हमेशा चैलेंज करती आईं और आज भी करती हैं जैसे कि हाल ही में आईफा अवार्ड 2024 में उनकी 24-25 मिनट तक की नॉन-स्टॉप परफॉर्मेंस।
You may also like
3 पीढ़ी पुराना शरारा पहन दुल्हन बनी थीं करीना, सास शर्मिला का जोड़ा न होकर भी बेहद खास है सैफ की बेगम का पहनावा
महिला पति की गर्लफ्रेंड पर हर्जाने के लिए कर सकती है मुकदमा, दिल्ली हाई कोर्ट ने जारी किया आदेश
बिहार में 'लड़कियों' के लिए खुशखबरी, सरकार ने दिया तोहफा!,
बिहार में अब 'पेन पॉलिटिक्स' की शुरुआत, तेजस्वी ने युवाओं को बांटा कलम तो JDU ने याद दिलाया चरवाहा विद्यालय!,
After DUSU ABVP Win In Hyderabad University: विपक्ष को जेन जी का एक और झटका!, डूसू के बाद अब एबीवीपी ने हैदराबाद यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव में लहराया जीत का परचम