कर्नाटक के बेंगलुरु में एक युवक ने शादीशुदा होते हुए दूसरी शादी की. वो भी सिर्फ दहेज की खातिर. मगर दूसरी शादी के बाद नई दुल्हन पर भी वो जुल्म करने लगा. दुल्हन ने बताया कि पति ने सुहागरात के बाद से ही बेडरूम के कई वीडियो बना लिए. फिर उन वीडियो को दुबई में रहने वाले अपने दोस्तों को भेज दिया. यही नहीं, दुल्हन को अपने दोस्तों संग सोने पर भी मजबूर किया. दुल्हन ने भी पति के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. पति फिलहाल फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
दुल्हन का ये भी दावा है कि उसके पति के पहले से ही 19 महिलाओं संग अवैध संबंध थे. मामला पुट्टेनहल्ली थाना क्षेत्र का है. पीड़िता ने बताया- सितंबर 2024 में मेरी सैयद इनामुल नामक शख्स के साथ शादी हुई थी. उसने हमसे ये बात छिपाई थी कि वो पहले से ही शादीशुदा है. फिर सुहागरात पर सैयद ने हमारा संबंध बनाते हुए वीडियो बना लिया. उसने बेडरूम में कैमरा छिपाकर रखा था.
रोज बनाता था प्राइवेट वीडियो
आरोप लगाया- सैयद ने चोरी छिपे हिडन कैमरे लगाकर रोज वीडियो बनाने शुरू किए. फिर वो वीडियो दुबई में रह रहे अपने दोस्तों को भेज दिए. पीड़िता बोली- जब मुझे इसकी भनक लगी तो मेरी सैयद से लड़ाई हो गई. वो फिर मुझे ब्लैकमेल करने लगा. उसने मुझे दूसरे मर्दों संग सोने पर भी मजबूर किया. वो सरेआम कहता था कि मेरे 19 महिलाओं से नाजायज संबंध हैं. तू मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती. जब मैंने अपने परिजनों को इस बारे में बताया तो मुझसे मिलने आए. मगर पति ने मुझे मेरे परिजनों से मिलने नहीं दिया. तलाक की धमकी देने लगा.
मुंह मांगा दहेज भी दिया
तंग आकर पीड़िता ने थाने में जाकर मामला दर्ज करवाया. जब पति को इसकी भनक लगी तो वो कहीं भाग गया. अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है. पीड़िता ने बताया- हमने शादी धूमधाम से की थी. सैयद को मुंह मांगा दहेज भी दिया था. दहेज में एक यामाहा बाइक, 340 ग्राम सोने के गहने और कैश दिया था. मैं बस न्याय चाहती हूं.
You may also like
गुरु नानक सभा के श्रद्धालु चलिया कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रवाना
विश्व विख्यात पुष्करणा ओलम्पिक सावा दस फरवरी काे
Flipkart Festive Dhamaka Sale: 90 हजार से सस्ता मिलेगा iPhone 16 Pro, हाथ से छूट न जाए मौका
चीन की राष्ट्रीय दिवस की छुट्टियों में पर्यटकों की संख्या में उछाल ने खींचा विदेशी मीडिया का ध्यान
भारत के आईटी सर्विस सेक्टर की सस्टेनेबल ग्रोथ पिछले तीन वर्षों की ट्रेंडलाइन से ऊपर रहने की उम्मीद : रिपोर्ट