दो माह पहले अपने बच्चों को साथ लेकर प्रेमी साथ भागी महिला अचानक वापिस लौट आई। जैसे ही महिला व उसका पति थाना सात में आमने-सामने हुए तो हंगामा हो गया। दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने को इंकार कर किया लेकिन पति का तर्क था कि उसके दोनों बच्चे उसे सौंपे जाएं क्योंकि उसकी पत्नी व प्रेमी बच्चों को नुकसान कर सकते हैं।
पीड़ित पति ने बताया कि वह गढ़ा रोड पर परांठा और चाय का काम करता है। कुछ समय पहले एक युवक का दुकान पर ग्राहक बन कर आना जाना शुरू हो गया। उसकी गैर मौजूदगी में वह ज्यादातर आता था। अकसर वह उसकी पत्नी से बातें करता और जब वह आता तो उक्त युवक दुकान से चला जाता।
पीड़ित पति ने कुछ तस्वीरें दिखा कर आरोप लगाए कि दो माह पहले उसकी पत्नी दोनों बच्चों को साथ लेकर उस युवक के साथ बाइक पर बैठ कर कहीं चली गई। उसने पत्नी को काफी खोजा लेकिन कुछ सुराग नहीं लगा लेकिन शनिवार को अचानक अपने मायके घर लौट आई। जैसे ही उसने थाने सूचना दी तो पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाया लेकिन महिला के घर से कोई नहीं आया जबकि उसके प्रेमी के घर वाले थाने पहुंच गए।
पीड़ित पति का कहना है कि उस युवक को भी थाने तलब किया जाए लेकिन वह युवक गांव चला गया था। उधर महिला का कहना है कि उसका पति उससे मारपीट करता है जिसके कारण वह उसके साथ नहीं बल्कि अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है। पति ने भी पत्नी को साथ ले जाने से मना कर दिया लेकिन उसने बच्चों को उसके हवाले करने की मांग की।
वहीं पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। दोनों एक दूसरे साथ नहीं रहने चाहते जिसके कारण दोनों परिवारों को एक साथ बैठ कर जो तय करना होगा, वह कर सकते हैं लेकिन दोनों पक्षों में से किसी ने अगर लॉ एंड आर्डर की स्थिति को भंग किया तो कानूनी कारवाई की जाएगी।
You may also like

बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना की हलचल, ढाका पहुंचा जहरीला जनरल, मुशर्रफ के बाद पहली बार हाई रैंक अधिकारी का दौरा

हैरान हो जाओगे आप टूथपेस्ट के कलर मार्क का मतलब जान` कर

70 के बुड्ढे से घरवालों ने करवा दी शादी दुल्हन ने` फिर जो किया सोच भी नहीं सकते आप देखें Video

10 मिनट में कर दी 6 हत्याएं! कहानी उस शख्स की,` जिसने भाभी के प्यार में कुल्हाड़ी से काट डाला पूरा परिवार

आज इन राशियों के रिश्ते में गलतफहमी के चलते मच सकती है उथल-पुथल, यहाँ जाने आपकी लव लाइफ के लिए कैसा रहेगा आज का दिन ?





