सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक ड्राइवर महिलाओं को पाइप से मारने की धमकी दे रहा है, क्योंकि उन्होंने ट्रैफिक के चलते रूट बदलने के लिए कहा था. इस पर ड्राइवर को गुस्सा आ गया और वह गाली-गलौज करने लगा.
नोएडा में एक नॉर्मल राइड अचानक डरावनी घटना में बदल गई, जब 5 महिलाओं पर ड्राइवर भड़क गया. दरअसल बोटैनिकल गार्डन से सेक्टर 128 जाने के दौरान ट्रैफिक से बचने के लिए रूट बदलने की एक महिला की मांग पर ड्राइवर ने गाली-गलौज शुरू कर दी.
फिर स्थिती तब और डरावनी हो गई, जब ड्राइवर ने गाड़ी रोककर ट्रंक से पाइप निकालकर महिलाओं को मारने की धमकी दी. महिलाओं ने डर के बावजूद इस घटना को रिकॉर्ड किया, और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
महिलाओं ने की रूट बदलने की मांगराइड के दौरान एक महिला ने ड्राइवर से कहा कि ट्रैफिक से बचने के लिए अलग रास्ता लिया जाए. ड्राइवर ने इसे सुनने से इनकार किया और गाली-गलौज करने लगा. जब महिलाओं ने इस बात का विरोध किया, तो उसने अपशब्दों का इस्तेमाल किया और कहा कि ‘तू साली, तू कौन है मुझे बताने वाली, तेरी औकात क्या है, तेरे जैसी 10 राखी हैं मेरे पास काम करने के लिए, 12-13 गाड़ियां चलती हैं मेरी.’
कार रोककर सफेद रॉड से मारने की धमकीमहिलाओं ने ड्राइवर को कहा कि वे पुलिस में शिकायत करेंगे. इसके बाद ड्राइवर और ज्यादा गुस्से में आ गया. महिलाओं ने कार साइड लगाने के लिए कहा. ऐसे में ड्राइवर ने उसे धक्का देते हुए कहा कि ‘यहां से निकल जाओ और पैसे दो,’ और जब हमने मना कर दिया, तो उसने कार पार्क की, बाहर निकला, अपनी कार की डिक्की के पास गया और कहा, ‘तू रुक, तुझे तो मैं अभी बताता हूं, आज तुझे मारकर जेल भी जाना पड़ा तो चला जाऊंगा.’
वीडियो रिकॉर्डिंग और मदद की कोशिशमहिलाओं ने ड्राइवर को रिकॉर्ड करना शुरू किया, तो वह एक दोस्त की ओर दौड़ा और फोन छीनने की कोशिश की. उन्होंने पुलिस और महिला हेल्पलाइन को कॉल किया, लेकिन कोई मदद नहीं मिली, जिससे वे काफी असहाय महसूस करने लगीं.
Uber ने कही ये बात
वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोग नाराज हो गए. इस मामले में Uber ने कहा कि ‘यह चिंता का विषय है. ये सब चीजें सही नहीं है. कृपया अपने रजिस्टर्ड Uber अकाउंट की जानकारी डायरेक्ट मैसेज में भेजें, हमारी सुरक्षा टीम आपसे जल्द संपर्क करेगी.’
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारीटीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, ब्रजेश कुमार को सेक्टर 39 पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज होने के बाद गिरफ्तार किया गया. ड्राइवर की गाड़ी, मारुति एर्टिगा, भी जब्त की गई. ब्रजेश ने दावा किया कि महिला ने गलत व्यवहार किया और उसके बाल खींचे, लेकिन जांच और शिकायत के बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
You may also like
पवन सिंह के कंधे पर शाहाबाद क्षेत्र की 22 सीटों का गणित! जातिगत समाज साधने की सियासत का भोजपुरिया अंदाज
मां ने ही उजाड़ दिया बेटी का` घर दामाद संग हनीमून मनाकर हो गई प्रेग्नेंट तलाक करवा जमाई राजा से कर ली शादी
गुरुग्राम: कादीपुर में प्रॉपर्टी टैक्स बकायेदार की कमर्शियल प्रॉपर्टी सील
गुरुग्राम: टैंक से लेकर तोप, ड्रोन तक का भारत में ही हो रहा निर्माण: मनोहर लाल
पोते के प्यार में पागल हुई दादी` 52 साल की उम्र में तीसरी बार रचाई शादी घरवालों ने लगाए जान से मारने की धमकी देने के आरोप