बारात में DJ पर नाचने को लेकर विवाद में बारातियों ने दुल्हन के भाई का जीवन लीला किया समाप्त: बता दे यह पूरा मामला उत्तरप्रदेश के कुशीनगर जिले का है,जहां बारात देवरिया के रुद्रपुर से चलकर कुशीनगर के हाटा में पहुंचता है। बारात पहुंचने के बाद जयमाल और खाना पीना भी सब हो जाता है।
रात करीब 10 बजे DJ पर नाचने को लेकर बाराती और घराती में विवाद हो गया। लात-घुसे चलने लगे। बीच बचाव करने गए बारातियों ने दुल्हन के भाई को चा||•कू से हमला कर दिए। जिससे दुल्हन की भाई की मौ||त हो गई। उसके बाद बाराती के साथ-साथ दुल्हा और दूल्हे के पूरे परिवार भी फरार हो जाते।
मौके पर कुशीनगर की पुलिस पहुंचकर 8 बारातियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
You may also like
धरती पर कभी रहते थे दैत्याकार लोग ! ये खोजे करती है इस और इशारा। ⤙
भोपाल के श्मशान घाट पर तांत्रिक गतिविधियों का खुलासा, CCTV से हुई गिरफ्तारी
27 अप्रैल रविवार के दिन खुल जायेंगे इन राशियों के बंद किस्मत के द्वार, होगी अचानक धन की प्राप्ति
दुबई में महिला के साथ टैक्सी ड्राइवर की अश्लील बातें, वीडियो वायरल
मिट्टी के बर्तनों का महत्व: स्वास्थ्य और संस्कृति का संगम