Women’s Cricket Team: महिला वर्ल्ड कप 2025 का खिताब जीतने के बाद हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की. हमेशा की तरह पीएम मोदी ने महिलाओं की खूब तारीफ की और खिताबी जीत की बधाई भी दी.
PM आवास पर पहुंची टीम
भारतीय महिला टीम प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से कल्याण मार्ग स्थित आवास पर ट्रॉफी जीतने के बाद पीएम से मुलाकात करने पहुंची. PM ने टीम को जीत के लिए बधाई दी.
PM मोदी ने कमबैक पर की तारीफ
भारतीय महिला टीम की उम्मीदें वर्ल्ड कप में लगातार तीन हार के बाद टूट चुकी थीं. लेकिन टीम इंडिया ने कमबैक किया और ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका जैसी मजबूत टीमों को मात देकर खिताब जीता. पीएम मोदी ने उन तीन हार और सोशल मीडिया पर हुई ट्रोलिंग के बाद शानदार कमबैक पर टीम की तारीफ की.
2017 की हार का जिक्र
कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2017 में PM से हुई मुलाकात को याद किया, जब वे बिना ट्रॉफी के PM से मिली थीं. अब जब वे ट्रॉफी के साथ उनसे मिली हैं तो वे उनसे और भी बार मिलना चाहती हैं.
हरमनप्रीत ने रख ली बॉल
बातचीत के दौरान उस लम्हें का भी जिक्र हुआ जब हरमनप्रीत कौर ने फाइनल की बॉल को अपने पास रख लिया था. कौर ने पीएम के सवाल पर कहा कि वह खुशकिस्मत थीं कि बॉल उनके पास आई और उन्होंने उसे रख लिया.
मंधाना ने PM मोदी को दिया क्रेडिट
वाइस कैप्टन स्मृति मंधाना ने PM मोदी को टीम को मोटिवेट करने के लिए उन्हें जीत का क्रेडिट दिया. उन्होंने कहा कि वे उन सभी के लिए प्रेरणा हैं. उन्होंने यह भी बताया कि आज लड़कियां सभी फील्ड में अच्छा कर रही हैं, और यह PM की वजह से है.
You may also like

डिकॉक का शतक, दूसरे वनडे में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 8 विकेट से हराया

बिहार चुनाव में महुआ सीट से जीत रहा जन शक्ति जनता दल: तेज प्रताप यादव

Petrol Price : यूपी के शहरों में पेट्रोल की कीमतों ने मचाया हंगामा, जानिए आज का रेट!

14 सालˈ की उम्र में करीना को हुआ प्यार ताला तोड़कर पहुंच गईं लड़के से मिलने फिर मां ने ऐसे उतारा इश्क का भूत﹒

बठिंडा के 'साड्डा पत्तर' के छोले-भटूरे खाकर झूमे आशीष विद्यार्थी





