नई दिल्ली: पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान इन दिनों सुर्खियों में बने हुए हैं। रिजवान को हाल ही में मुंह की खानी पड़ी और उनकी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले ही राउंड में बाहर होना पड़ा। रिजवान को लेकर खबरों में तरह-तरह की बातें चल रही हैं। हाल ही में पाकिस्तान के ओपनर इमाम उल हक के एक पॉडकास्ट की क्लिप खूब वायरल हुई। इस क्लिप में वो रिजवान के बारे में बहुत कुछ बता रहे हैं। ये खबर आप हिमाचली खबर में पढ़ रहे हैं। । रिजवान से जुड़ा ऐसा एक और किस्सा है जब उन्होंने पीएसएल में खिलाड़ियों को कुरान बांटी थी।
रिजवान ने गिफ्ट की थी कुरान मोहम्मद रिजवान ने एक बार मैथ्यू हेडन को तोहफे में कुरान गिफ्ट की थी। हेडन ने एक बार खुद बताया था कि अंग्रेजी अनुवाद वाली इस पवित्र किताब को वो रोज पढ़ते थे। हेडन आगे कहते हैं, ‘हमने आधे घंटे तक कुरान पर बातचीत की। रिज्जी (रिजवान) मेरे पसंदीदा लोगों में से एक हैं, वो बहुत शानदार इंसान हैं। बाबर आजम भी बहुत अच्छे खिलाड़ी और इंसान हैं।’
पाकिस्तान की टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुकी है. चारों ओर इस टीम के खिलाफ माहौल बना हुआ है और अब टीम के कप्तान मोहम्मद रिजवान के खिलाफ उनकी ही टीम के ओपनर इमाम उल हक ने कुछ ऐसा कह दिया है जो विवाद का विषय बन गया है. इमाम उल हक से एक इंटरव्यू में पूछा गया कि उनकी टीम में कौन लीडर है तो इसपर पहले तो ये खिलाड़ी काफी देर तक जवाब नहीं दे पाया. इमाम ने यहां तक कह दिया कि सोचते हुए उन्हें खिलाड़ी लड़ते हुए नजर आ रहे हैं, लेकिन इसके बाद उन्होंने रिजवान का नाम बताया. चौंकाने वाली बात ये है कि रिजवान के लीडरशिप क्वालिटी बताते हुए उन्होंने कुछ अजीब ही बातें बता दी.
रिजवान लीडर हैं क्योंकि… इमाम उल हक ने कहा, ‘लीडरशिप में मैं रिजवान भाई का रोल लेना चाहूंगा क्योंकि वो नमाज के समय सभी खिलाड़ियों को जमा कर देता है. किसी भी होटल में हम जाएं, सबसे पहले कमरा ढूंढना, उधर सफेद चादरें बिछाना, वहां सभी का आना बैन कराना जो मुस्लिम नहीं होते, उनका बंद कराना.वॉट्सऐप ग्रुप पर सबको टाइमिंग भेजना, तो ये सारा रिजवान करता है.’
रिजवान की कप्तानी खतरे में मोहम्मद रिजवान की कप्तानी में पाकिस्तानी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के पहले दो मैच हारकर ही बाहर हो गई. अब पाकिस्तान का अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ 27 को है. अगर ये टीम ये मुकाबला भी हार जाती है तो रिजवान की कप्तानी पर खतरा पैदा हो सकता है. खुद रिजवान बतौर बल्लेबाज भी दोनों मैचों में फेल रहे.
You may also like
तनाव बढ़ा तो PSL भी थमा, पाकिस्तान ने UAE में मांगी जगह, लेकिन मिला झटका – PCB ने टूर्नामेंट टाला
योगी सरकार ने केजीबीवी की बेटियों को करियर की उड़ान के लिए दिए 'पंख'
KTM 1290 सुपर एडवेंचर S: हर सफर को बनाएं खास और रोमांचक, एडवेंचर का दूसरा नाम!
IPL 2025 : माइकल वॉन ने की एक गेम-चेंजिंग पेशकश, अगर मान गया BCCI तो यहां होंगे बचे हुए मुकाबले
Hero Xtreme 125R: 1 लाख से भी कम में सबसे सस्ती स्पोर्ट्स बाइक! स्टाइल और परफॉर्मेंस का धमाका