बुधवार शाम करीब 7:30 बजे मूलगंज थाना क्षेत्र के मिश्री बाजार में मरकज वाली मस्जिद के पास तेज धमाका होने से हड़कंप मच गया। धमाका इतना जोरदार था कि 500 मीटर दूर तक इसकी आवाज सुनाई दी। अचानक हुए विस्फोट से बाजार में अफरा-तफरी मच गई और लोग जान बचाने के लिए सड़क पर दौड़ पड़े।
धमाके की तीव्रता से आसपास की कई दुकानों और घरों की दीवारों में दरारें आ गईं। घटना में आठ लोग घायल हो गए, जिन्हें पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उर्सला अस्पताल में भर्ती कराया है। चार लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों को केजीएमयू लखनऊ रेफर किया गया।
धमाके की सूचना पर मूलगंज समेत कई थानों का फोर्स और बम स्क्वायड टीम मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने इलाके को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी है। प्राथमिक जांच में विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल सका है। अधिकारियों ने कहा कि फॉरेंसिक टीम और बम डिस्पोजल स्क्वायड जांच कर रहे हैं, रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा कि धमाका कैसे हुआ।
You may also like
पश्चिम बंगाल में मतदाताओं की संख्या में 'असामान्य' वृद्धि पर चुनाव आयोग की नजर
job news 2025: कैनरा बैंक में निकली हैं अप्रेंटिसशिप के पदों पर भर्ती, कर दें आज ही आवेदन
हर घर में सरकारी नौकरी का वादा! तेजस्वी यादव का सनसनीखेज ऐलान
सुनिल सिंघानिया के हिस्सेदारी खरीदते ही इस स्मॉलकैप स्टॉक में तेज़ी, रिटेल इंवेस्टर्स ने भी बढ़ाई हिस्सेदारी
25 हजार चूहों से भरा है माता का` ये अनोखा मंदिर माता के दर्शनों से पहले मिलते हैं विशेष निर्देश