महिंद्रा ने एक बार फिर से ये साबित कर दिया है कि भारतीय ऑटोमोबाइल सेक्टर में इनोवेशन और कस्टम की जरूरतों को समझने की जरूरत है. कंपनी की नई इलेक्ट्रिक SUVs BE 6 और XEV 9e ने लॉन्च के महज 5 महीनों में ही 20 हजार यूनिट्स की बिक्री पूरी कर ली है. इतना ही नहीं, इन गाड़ियों ने अब तक भारतीय सड़कों पर 9.3 करोड़ किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय की है. ये आंकड़ा साफ दिखाता है कि भारतीय ग्राहक अब ईवी को लेकर पहले से कहीं ज्यादा भरोसा कर रहे हैं.
बदलती सोच और लंबी रेंजBE 6 और XEV 9e INGLO प्लेटफॉर्म पर बनी है, ये एसयूवी 500+ किलोमीटर की रियल-वर्ल्ड रेंज देती हैं. वहीं डीसी फास्ट चार्जिंग से इन्हें सिर्फ 20 मिनट में 20 प्रतिशत से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है. इसका मतलब है कि अब लंबी हाईवे जर्नी भी आसानी से ईवी से की जा सकती है.
फैमिली कम्फर्ट और स्पेसइस एसयूवी में आपको फ्लैट-फ्लोर डिजाइन और लंबा व्हीलबेस मिलेगा जिससे इसमें आपको स्पेस की कमी नहीं होगी.बड़ा बूट लंबी ट्रिप्स में सामान रखने की टेंशन खत्म कर देते हैं. वहीं, 5-लिंक इंडिपेंडेंट रियर सस्पेंशन भारतीय सड़कों के हिसाब से ट्यून किया गया है, जिससे ड्राइविंग और भी स्मूद हो जाती है.
पावर और टेक्नोलॉजीमहिंद्रा ने इस कार में परफॉर्मेंस से कोई समझौता नहीं किया है. ये एसयूवी 282bhp की पावर और 380Nm टॉर्क देती हैं. सिर्फ 6.7 सेकेंड में 0-100 km/h की स्पीड पकड़ लेती हैं. इस कार की टॉप स्पीड 200 km/h से ज्यादा है. इसके साथ ही इसमें लेवल 2+ ADAS, ट्रिपल-स्क्रीन कॉकपिट, 16-स्पीकर ऑडियो सिस्टम और सेल्फ-पार्किंग जैसी एडवांस्ड टेक्नोलॉजी मिलती है.
जेब पर हल्कीमहिंद्रा की BE6 और XEV 9e इलेक्ट्रिक SUVs ग्राहकों को बेहद किफायती ड्राइविंग का एक्सपीरियंस देती हैं. इसका रनिंग कॉस्ट लगभग ₹1.1 से ₹1.8 प्रति किलोमीटर आता है, जो पेट्रोल और डीजल एसयूवी की तुलना में बहुत कम है. यही नहीं, कंपनी का अनुमान है कि पारंपरिक इंजन वाली गाड़ियों (ICE) के मुकाबले इन इलेक्ट्रिक SUVs से 5 साल में करीब 12 लाख रुपए तक की बचत हो सकती है. इसका कारण है ईंधन पर कम खर्च, कम सर्विसिंग कॉस्ट और सरकार की ओर से मिल रही EV सब्सिडी.
महिंद्रा BE6 और XEV 9e की रनिंग कॉस्ट का अनुमान बिजली दरों और गाड़ी की एनर्जी कंजप्शन पर बेस्ड है. अगर घर पर चार्जिंग की औसत लागत देखें तो लगभग ₹1.80 प्रति किलोमीटर आती है, यानी सालाना करीब ₹36,000 का ईंधन खर्च. वहीं, अगर रोज़ाना लगभग 60 किमी ड्राइविंग और ₹10 प्रति यूनिट बिजली का हिसाब लगाया जाए तो BE6 की रनिंग कॉस्ट सिर्फ ₹1.06 प्रति किलोमीटर बैठती है.
You may also like
बारमेर में 15 साल का छात्र स्कूल से लापता, 3 दिन से जारी तलाश, पिता बोले- “एक्स्ट्रा क्लास के लिए 200 रुपए लेकर निकला था”
टोलकर्मियों की दादागिरी, “टोल दो और निकलो” पर अड़े कर्मचारी, प्रशासनिक निर्देशों का भी नहीं दिख रहा असर
महाराणा प्रताप नगर की शास्त्री नगर शाखा के पथ संचलन में गूंजी घोष की ध्वनि, फूलों की वर्षा कर किया स्वागत
सिरोही के पिंडवाड़ा में खड़ी कार में अचानक ब्लास्ट, आग लगने से मचा हड़कंप
खाटूश्यामजी धाम में डाक निशान यात्रा पहुंची, अनोखें भक्तों की आस्था और भक्ति के अद्भुत रूप से गूंजा दरबार