मध्य प्रदेश के बैतूल में RSS के प्रचारक से पिटाई की घटना सामने आई है. विवाद बीच सड़क पर बाइक की टक्कर को लेकर शुरू हुआ. मामले ने इतना तूल पकड़ा कि दो पक्ष आमने सामने आ गए. शहर में पत्थरबाजी और तोड़फोड़ शुरू हो गई, जिस कारण हालात तनावपूर्ण बन गए.
मामला मुलताई तहसील का है. यहां दो बाइक की आपस में टक्कर हो गई. इसमें से एक बाइक आरएसएस स्वयंसेवक की थी. दूसरी बाइक पर सवार दो युवकों ने स्वयंसेवक के साथ मारपीट की. फिर दोनों पक्षों की तरफ से भीड़ जमा होने लगी.
इस बीच कुछ युवकों ने आरएसएस ने प्रचारक शिशुपाल यादव के साथ भी मारपीट करनी शुरू कर दी. देखते ही देखते हजारों लोग सड़कों पर उतर आए. विवाद को सांप्रदायिक तनाव का रूप देने का प्रयास होने लगा. पुलिस के सामने भी लोग बेकाबू रहे. हालांकि पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को पकड़ा और थाने ले जाने लगी. भीड़ ने पुलिस की गाड़ी को रोकने की कोशिश की. दोनों पक्षों ने नगर के हिस्से में पत्थरबाजी के साथ ही थाने के सामने टायर जलाकर पुलिस के खिलाफ अपना आक्रोष जाहिर किया. लेकिन पुलिस प्रशासन ने तनाव बढ़ते देख पूरे जिले से पुलिस फोर्स को मुलताई में तैनात किया.
पांच लोगों को किया अरेस्ट
हिन्दू संगठनों ने दो घंटे तक मुलताई थाने का घेराव किया और आरोपियों की गिरफ्तारी पर अड़ गए. पुलिस ने तत्काल ही पांच युवकों को गिरफ्तार कर लिया, जिनकी वजह से मामले ने तूल पकड़ा था. मुलताई थाने में सभी पक्षों की बात सुनी गई और विवाद को सुलझाने की बात पर सहमति बनी. इसके बाद कहीं जाकर मामला फिलहाल शांत हुआ. पुलिस के मुताबिक हालात नियंत्रण में हैं. प्रशासन हालात पर कड़ी नजर रख रहा है.
‘गलतफहमी से बढ़ा विवाद’
प्रशासन और पुलिस ने एहतियात के तौर पर मुलताई के चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल की तैनाती की है और लोगों से संयम बरतने की अपील की गई है. कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी के मुताबिक, किसी गलतफहमी की वजह से विवाद बढ़ा, जिसे सुलझा लिया गया है. ये तय है कि मामला साम्प्रदायिक विवाद बिल्कुल भी नहीं था. अब देखना ये होगा कि दोनों पक्ष विवाद को सुलझाने में क्या पहल करते हैं.
You may also like
Kerala High Court On Waqf Board: 'एक दिन ताजमहल और लाल किला को भी अपना बता देंगे', मुनंबम जमीन विवाद में केरल हाईकोर्ट ने वक्फ बोर्ड के कदम को हड़पने की रणनीति भी कहा
राजस्थान: हनीट्रैप में फंसा अलवर का मंगत सिंह, ISI के लिए जासूसी करते समय गिरफ्तार
30mm की पथरी हो या गांठ हो बरसों` पुरानी ये देसी साग कर देगा जड़ से साफ। डॉक्टर भी रह गए हैरान
दिल्ली के प्रदूषण से निपटने में आप भी बन सकते हैं हिस्सेदार, सरकार लाई 'इनोवेशन चैलेंज', जानें कैसे दे सकते हैं आइडिया
युद्ध विराम के बाद फिलिस्तीनियों ने उत्तरी गाजा की ओर फिर लौटना शुरू किया : संयुक्त राष्ट्र