अगली ख़बर
Newszop

Upcoming SUV: आ रही Tata की ये 3 नई SUV जो बदल देंगी गेम, कीमत होगी 10 लाख से कम!

Send Push

Tata Motors की नई SUV खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो बता दें कि जल्द कंपनी तीन नई छोटी एसयूवी को लॉन्च कर सकती है. 4 मीटर सेगमेंट में अपनी पकड़ को और भी ज्यादा मजबूत करने के लिए कंपनी 10 लाख रुपए से कम कीमत में तीन नए मॉडल्स को मार्केट में उतार सकती है. कंपनी तीन साल के भीतर इन तीन छोटी एसयूवी में से दो मॉडल्स को लॉन्च करने की तैयारी में है. इस साल नवंबर में टाटा मोटर्स ग्राहकों के लिए Tata Punch के फेसलिफ्ट अवतार को लॉन्च कर सकती है.

Gaadiwaadi के मुताबिक, टाटा पंच के फेसलिफ्ट अवतार में 10.25 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट के साथ दिया जा सकता है जो वर्तमान मॉडल में 7.0 इंच को रिप्लेस करेगा. इसके अलावा 4 इंच ड्राइवर डिस्प्ले को एक बड़े पैनल के साथ स्वैप किए जाने के साथ इस एसयूवी में और भी कई महत्वपूर्ण सुधार की उम्मीद है.

नई टाटा पंच को मौजूदा मॉडल के समान 1.2 लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी इंजन ऑप्शन्स के साथ उतारा जा सकता है. इसके अलावा आप लोगों के लिए इस गाड़ी को 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक मैनुअल ट्रांसमिशन ऑप्शन में उतारे जाने की उम्मीद है. मौजूदा Tata Punch CNG 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है लेकिन वहीं नई पंच सीएनजी को 5 स्पीड ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध कराया जा सकता है.

2027 में आएगी नई Tata Nexon

2027 में टाटा मोटर्स सेकंड जेनरेशन नेक्सन (कोडनेम: गरुड़) को लॉन्च कर सकती है. इस नए अपडेटेड मॉडल को 1.2 लीटर पेट्रोल और पेट्रोल-सीएनजी इंजन ऑप्शन में उतारा जा सकता है. हालांकि, इस एसयूवी को 1.5 लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में नहीं लाया जाएगा लेकिन इस कार में आपको 12.3 इंच टचस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम, लेवल 2 ADAS और पावर ड्राइवर सीट जैसे कई प्रीमियम फीचर्स मिलेंगे. इसके अलावा टाटा स्कारलेट को उतारा जा सकता है जो मस्कुलर बॉडी के साथ उतारी जा सकती है जो Mahindra Thar और Maruti Suzuki Jimny को टक्कर दे सकती है.

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें