दुनिया के हर देश में शादी से जुड़ी कई रस्में निभाई जाती हैं. हर क्षेत्र में शादी से जुड़े अलग-अलग नियम होते हैं. इसे लेकर सदियों से चली आ रहीं तमाम परंपराएं ऐसी हैं जिनके बारे में कम ही लोग जानते हैं. जब-जब एक लड़की से दो लड़कों की शादी या एक लड़के से दो लड़कियों की शादी की बात आती है तो लोग इन परंपराओं के बारे में जानने की कोशिश करने लगते हैं. हाल ही में महाराष्ट्र में दो जुड़वा बहनों ने एक ही लड़की से शादी की थी. जिसके बाद बहुपति विवाह एक बार फिर चर्चा होने लगी.
बहुपति विवाह का चलन बेहद पुराना है. भारत में हिमाचल और अरुणाचल प्रदेश में बहुपति विवाह की खबरें अकसर आती रहती हैं. दावा किया जाता है कि अब इन जगहों पर बहुपति विवाह खत्म हो चुका है. या है भी तो लोग इसे छिपा कर रखते हैं और इसकी चर्चा भी नहीं करते.
तिब्बत एक ऐसा देश है जहां बहुपति विवाह का चलन लंबे समय से चला आ रहा है. छोटे से देश में आजीविका के साधन कम हैं. चीन हमेशा यहां के नागरिकों को परेशान भी करता रहता है. यही कारण बताया जाता है कि तिब्बत के परिवार से कोई न कोई एक सदस्य बौद्ध भिक्षु बन जाता है.
तिब्बत में बहुपति विवाह को लेकर कई बार खबरें सामने आ चुकी हैं. यहां कई भाइयों की एक ही लड़की से शादी करा दी जाती है. शादी के वक्त बड़ा भाई सारी रस्में पूरी करता है. जब दुल्हन घर आती है तो वह सभी भाइयों की पत्नी कहलाती है. गौर करने वाली बात यह है कि इस शादी के बाद यह नहीं पता चल पाता है कि पत्नी किस भाई के बच्चे को जन्म देने वाली है या दे चुकी है.
इसलिए सभी भाई अपनी पत्नी से हुए बच्चे को अपनी संतान मानते हैं. बच्चे की परवरिश में सभी भाइयों का योगदान होता है. अब यह सवाल उठता है कि शादी के बाद यह कैसे तय होता है कि पत्नी के साथ कमरे में कौन सा भाई रहेगा.
तो इसके लिए भी नियम बनाए गए हैं. शादी के बाद बड़ा भाई कुछ दिनों तक पत्नी के साथ रहता है फिर टोपी तय करती है कि पत्नी के साथ कमरे में कौन रहेगा. जो भी पत्नी के साथ वक्त बिताता है वह अपनी टोपी दरवाजे पर टांग देता है. टोपी जबतक हटती नहीं है, दूसरा भाई कमरे में नहीं जाता. लेकिन अब तिब्बत में भी बहुपति विवाह कम ही सुनने को मिलता है. यहां लोग अगर बहुपति विवाह करते भी हैं तो इसे छिपाकर रखते हैं और चर्चा नहीं करते.
You may also like
IPL 2025: जसप्रीत बुमराह इतिहास रचने से 1 विकेट, मुंबई इंडियंस के लिए बना देंगे महारिकॉर्ड
OSSC Extends Junior Engineer Preference Update Deadline to April 30 Amid Technical Glitches
पहलगाम आतंकी हमले के बीच, इजराइल से आया विशेष हथियारों से लैस विमान, 15 इजराइली भी पहुंचे कश्मीर!..
मुस्कान बेबी का स्टेज पर 'बवाल' डांस, ठुमकों से फैंस हुए बेकाबू, वीडियो मचा रहा धूम!
धोनी ने माना कि सीएसके का कम रन बनाना सबसे बड़ी कमजोरी