खरगोन जिले के झिरन्या विकासखंड के पुतला गांव में एक शादी समारोह के दौरान बवंडर ने तबाही मचाई। इस घटना में मांडवी गांव से दूल्हा बिशन अपनी बारात लेकर पुतला गांव पहुंचा था। पारंपरिक रीति-रिवाज के अनुसार गीता नाम की युवती से विवाह के बाद बारातियों को भोजन परोसा गया।
महिलाओं को पहले भोजन कराया गया, उसके बाद पुरुषों की बारी आई। जैसे ही भोजन परोसा जा रहा था, अचानक आसमान से तेज बवंडर आया और खेत में लगे टेंट में अफरा-तफरी मच गई। बवंडर की तीव्रता इतनी थी कि टेंट, कनात, चटाई, बिस्तर और अन्य सामान कई फीट तक उड़ गए। घरवाले और बराती कड़ी धूप में इधर-उधर भागते नजर आए, और सभी बारातियों को बिना भोजन किए दुल्हन को लेकर लौटना पड़ा।
यह ध्यान देने योग्य है कि आदिवासी गांवों में सामुदायिक भवनों की कमी के कारण कई आदिवासी परिवार खेतों में टेंट लगाकर विवाह और अन्य कार्यक्रम आयोजित करते हैं। इसी कारण खेत में लगा टेंट बवंडर में उड़ गया। कुछ दिन पहले कुसुमिबिया गांव में भी बवंडर ने शादी के टेंट को उड़ा दिया था।
You may also like
वेटिकन सिटी में नए पोप के फ़ैसले में शामिल होंगे भारत के ये चार कार्डिनल
कंधे पर धनुष लटकाए निडर योद्धा बनकर निकली आकांक्षा शर्मा, 'केसरी वीर' से फर्स्ट लुक जारी
डोरिट केम्सली ने पति से तलाक के लिए दायर किया आवेदन
मनी प्लांट लगाने के सही तरीके और इसके लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों की लग गई लॉटरी, अब किसानों के खाते में आएंगे 4000 रुपए, जाने कैसे ⤙