रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड आईपीओ सब्सक्रिप्शन के लिए 12 अगस्त को खुलेगा, लेकिन कंपनी के शेयरों ने ग्रे मार्केट में अभी से हलचल मचा दी है। बाजार सूत्रों के अनुसार अनलिस्टेड मार्केट में REGAAL RESOURCES IPO GMP 22 रुपये है, जो कैप प्राइस की तुलना में 21.5 प्रतिशत अधिक है जो निवेशकों के उत्साह को दर्शाता है। हालांकि जीएमपी एक संकेत मात्र है और तेजी से उतार-चढ़ाव के अधीन है। यह इस इश्यू का उच्चतम जीएमपी भी है। 7 अगस्त को जीएमपी 18 रुपये था और पिछले दो दिनों में जीएमपी में बढ़त नजर आई है।
आईपीओ विवरण
Regaal Resources आईपीओ 306 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 2.06 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू 210 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 0.94 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा, जिसकी वैल्यू 96 करोड़ रुपये है।
Regaal Resources आईपीओ का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 144 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 13,824 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, स्मॉल NII (SNII) कैटेगरी में न्यूनतम 14 लॉट यानी 2,016 शेयरों के लिए 2,05,632 रुपये और बिग NII (BNII) कैटेगरी में न्यूनतम 69 लॉट यानी 9,936 शेयरों के लिए 10,13,472 रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी के बारे में
रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड, जो कोलकाता में स्थित है,मक्का-आधारित विशेष उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किशनगंज (बिहार) में है, जिसकी क्रशिंग क्षमता 750 टन प्रतिदिन (TPD) है।
कंपनी मक्का से नैचुरल और मॉडिफाइड स्टार्च, मक्का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके को-प्रोडक्ट्स में ग्लूटेन, जर्म, फाइबर आदि शामिल हैं। रीगल घरेलू के साथ-साथ नेपाल और बांग्लादेश जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट करती है।
रीगल रिसोर्सेस ने वित्त वर्ष 2024 में 600.02 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की थी, जो 2025 में 52.52% बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये हो गई। इसी दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 115.28% की तेज छलांग के साथ 22.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.67 करोड़ रुपये हो गया।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
आईपीओ विवरण
Regaal Resources आईपीओ 306 करोड़ रुपये का बुक बिल्डिंग इश्यू है, जिसमें 2.06 करोड़ शेयरों का फ्रेश इश्यू शामिल है, जिसकी वैल्यू 210 करोड़ रुपये है। इसके साथ ही 0.94 करोड़ शेयरों का ऑफर फॉर सेल (OFS) भी होगा, जिसकी वैल्यू 96 करोड़ रुपये है।
Regaal Resources आईपीओ का प्राइस बैंड 96 रुपये से 102 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। एक एप्लिकेशन के लिए लॉट साइज 144 शेयरों का है, जिसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 13,824 रुपये का निवेश करना होगा। वहीं, स्मॉल NII (SNII) कैटेगरी में न्यूनतम 14 लॉट यानी 2,016 शेयरों के लिए 2,05,632 रुपये और बिग NII (BNII) कैटेगरी में न्यूनतम 69 लॉट यानी 9,936 शेयरों के लिए 10,13,472 रुपये का निवेश करना होगा।
कंपनी के बारे में
रीगल रिसोर्सेज लिमिटेड, जो कोलकाता में स्थित है,मक्का-आधारित विशेष उत्पाद बनाने वाली कंपनियों में से एक है। इसकी मैन्युफैक्चरिंग यूनिट किशनगंज (बिहार) में है, जिसकी क्रशिंग क्षमता 750 टन प्रतिदिन (TPD) है।
कंपनी मक्का से नैचुरल और मॉडिफाइड स्टार्च, मक्का आटा, आइसिंग शुगर, कस्टर्ड पाउडर और बेकिंग पाउडर जैसे प्रोडक्ट्स बनाती है। इसके को-प्रोडक्ट्स में ग्लूटेन, जर्म, फाइबर आदि शामिल हैं। रीगल घरेलू के साथ-साथ नेपाल और बांग्लादेश जैसे अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी एक्सपोर्ट करती है।
रीगल रिसोर्सेस ने वित्त वर्ष 2024 में 600.02 करोड़ रुपये की आमदनी दर्ज की थी, जो 2025 में 52.52% बढ़कर 915.16 करोड़ रुपये हो गई। इसी दौरान कंपनी का शुद्ध लाभ (PAT) 115.28% की तेज छलांग के साथ 22.14 करोड़ रुपये से बढ़कर 47.67 करोड़ रुपये हो गया।
(अस्वीकरण: विशेषज्ञों द्वारा दी गई सिफारिशें, सुझाव, विचार और राय उनके अपने हैं। ये इकोनॉमिक टाइम्स हिन्दी के विचारों का प्रतिनिधित्व नहीं करते हैं।)
You may also like
रक्षाबंधन पर सड़क हादसा: बहन की मौत व भाई गंभीर घायल
हाथों में थाल-आंखों में आंसू, जेल में बांधी बहिनों ने भाई को राखी
लगातार हुई बारिश ने रक्षाबंधन पर बिगाड़ा शहर का मूड, जगह-जगह जल भराव और जाम से लोग हलकान
Aaj ka Kanya Rashifal 10 August 2025 : आज कन्या राशि वालों को मिल सकता है बड़ा लाभ, जानें पूरी ज्योतिषीय भविष्यवाणी
वो रिकॉर्ड, जो एशिया कप के पहले ही मैच में अपने नाम कर सकते हैं अर्शदीप