अगली ख़बर
Newszop

इस स्टॉक में लिस्ट होने के 36 ट्रेडिंग सेशन के बाद निचले स्तर से खरीदारी आई, 10% की तेज़ी, FII ने खरीद लिए 67% शेयर

Send Push
अर्बन कंपनी के शेयर प्राइस में मंगलवार को 10% की तेज़ी आई और वह 146 रुपए के लेवल पर बंद हुए. कंपनी का मार्केट कैप 21,094 करोड़ रुपए है. 17 सितंबर 2025 को लिस्ट हुए इस स्टॉक में निवेशकों को अच्छा लिस्टिंग गेन मिला था. अर्बन कंपनी की लिस्टिंग 103 रुपए के इश्यू प्राइस के मुकाबले 162.25 रुपए के लेवल पर लिस्ट हुए थे और इस तरह निवेशकों को 60% का लिस्टिंग गेन मिला था. इसके बाद भी स्टॉक रुका नहीं और अगले तीन ट्रेडिंग सेशन में स्टॉक ने 200 रुपए का लेवल पार कर लिया, लेकिन इसके बाद स्टॉक में लगातार प्रॉफिट बुकिंग हुई और वह 202 रुपए के लेवल से 35% की गिरावट में आकर 132 रुपए के लेवल पर आ गए. लेकिन इसके बाद मंगलवार को स्टॉक में खरीदारी आई.



एफआईआई ने एकमुश्त शेयर खरीदेUrban Company Ltd के शेयर प्राइस में मंगलवार को निचले लेवल से एक बार फिर खरीदारी आई है. इससे पहले लिस्टिंग के समय विदेशी संस्थागत निवेशक याने एफआईआई ने अर्बन कंपनी के शेयर बल्क में खरीदते हुए 67% हिस्सेदारी खरीदी. इस कंपनी के एफआईआई के पास 4.40 करोड़ शेयर हैं. इस कंपनी में प्रमोटर्स के पास 20% हिस्सेदारी है, जबकि डीआईआई के पास 6.10% हिस्सेदारी है और रिटेल इन्वेस्टर्स के पास भी इतनी ही 6.10% हिस्सेदारी है.



लिस्टिंग गेन देने के बाद स्टॉक में एक बार फिर मौकाUrban Company Ltd के शेयर प्राइस में पिछले 36 ट्रेडिंग सेशन में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला है. हालांकि इस स्टॉक में लिस्ट होने के चार दिनों तक अपसाइड रैली रही और उसके बाद लगातार निवेशकों को प्रॉफिट बुक करने का मौका मिला. 201 रुपे के ऊपरी लेवल से लगातार स्टॉक में प्रॉफिट बुकिंग आई और वह 35% तक नीचे आए हैं. हालांकि अब भी स्टॉक प्राइस इसकी लिस्टिंग प्राइस से काफी ऊपर है.



अर्बन कंपनी के स्टॉक में मंगलवार को 10% की तेज़ी आई है और यह एक मौका हो सकता है कि ऊपर जाने के संकेत देने वाले इस स्टॉक की संभावित अपसाइड रैली में भाग लें. हालांकि स्टॉक को लिस्ट हुए सिर्फ 36 ट्रेडिंग सेशन हुए हैं, लेकिन इसमें भी स्टॉक में 130 रुपए का लेवल सपोर्ट लेवल नज़र आ रहा है.



न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें