भारत संचार निगम लिमिटेड यानी BSNL भारत की एकमात्र सरकारी टेलीकॉम कंपनी है. पिछले कुछ समय से BSNL लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो रही है. इसका कारण BSNL द्वारा पेश किए जा रहे सस्ते रिचार्ज प्लान हैं. दरअसल, BSNL अपने यूजर्स को बाकी टेलीकॉम कंपनियों के मुकाबले काफी सस्ते रिचार्ज प्लान ऑफर करती है. ऐसे में BSNL लोगों के बीच अपने सस्ते रिचार्ज प्लान को लेकर काफी लोकप्रिय है. इसी के साथ साथ BSNL काफी जल्द अपनी 5G सर्विस भी लॉन्च कर देगी. BSNL रिचार्ज प्लानहाल ही में BSNL ने एक्स पर पोस्ट करते हुए अपने यूजर्स को एक खास रिचार्ज प्लान के बारे में जानकारी दी है. BSNL का यह प्लान काफी सस्ता रिचार्ज प्लान है. इस प्लान में यूजर को 28 दिन नहीं बल्कि पूरे 30 दिन की वैलिडिटी मिलती है. हम बात कर रहे हैं BSNL के 299 रुपये वाले रिचार्ज प्लान की. आइए जानते हैं BSNL के इस प्लान में यूजर को क्या क्या बेनिफिट्स मिलते हैं.
BSNL का 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लानBSNL का 30 दिन की वैलिडिटी वाला प्लान आप 299 रुपये में खरीद सकते हैं. 299 रुपये वाले इस प्लान में आपको पूरे 1 महीने की वैलिडिटी के लिए अनलिमिटेड फ्री कॉलिंग का लाभ मिलता है. साथ में रोजाना 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलता है. अब बात कर लेते हैं इस प्लान में मिलने वाले डेटा की तो इस प्लान में यूजर्स को हर दिन पूरे 3GB डेटा का लाभ मिलता है. ऐसे में आपको इस प्लान में भरपूर डेटा मिलने वाला है.Looking for a better deal?
— BSNL India (@BSNLCorporate) May 23, 2025
BSNL ₹299 Recharge Plan has it all- unlimited calls, daily 3GB data, and 100 SMS for 30 days.
Smart choice for everyday connectivity means BSNL. #BSNL#SmartRecharge#UnlimitedCalls#BestPrepaidPlan#BSNLOffer#SwitchToBSNL pic.twitter.com/rrecc8FiP7
You may also like
कामगारों के बच्चों के सपनों को दे रही पंख शिक्षा सहायता योजना, मंडी में 1254 विद्यार्थियों को मिला 3.41 करोड़ रुपये का लाभ
प्राकृतिक खेती में क्रांति का अग्रदूत बना हमीरपुर का ललित कालिया, बीज बैंक में उपलब्ध हैं कई फसलों के प्राचीन देसी बीज
मप्र में अगले चार दिन बदला रहेगा मौसम, इंदौर-उज्जैन समेत 40 जिलों में आज भी आंधी-बारिश का अलर्ट
कवर्धा में यात्री बस खेत में पलटी, कई यात्री गंभीर
बॉडी डिटॉक्स से डाइजेशन तक, रहेगा एकदम परफेक्ट अगर रोजाना सुबह गुनगुने पानी में पी लिया सेल्टिक नमक