दिग्गज कंपनी एप्पल लोगों के बीच अपने महंगे मोबाइल फोन आईफोन के लिए काफी पॉपुलर है. एप्पल आईफोन काफी महंगा फोन होने के बावजूद भी लोगों के बीच काफी लोकप्रिय है. अब एप्पल ने लोगों के लिए अपने आईफोन को कैरी करने के लिए एक नया प्रोडक्ट लॉन्च किया है, जो कि एक पॉकेट है. इस एप्पल पॉकेट में लोग अपना महंगा आईफोन कैरी कर सकते हैं. आइए जानते हैं एप्पल के इस नए प्रोडक्ट की डिटेल्स के बारे में.
एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्प्ल ने अपने आईफोन को कैरी करने के लिए जो पॉकेट लॉन्च की है, वह एक 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी हुई है, जो कि एक लग्जरी एक्सेसरी है. एप्पल की इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को कैरी कर सकते हैं. इस पॉकेट को लोग पहन भी सकते हैं. इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को काफी सुरक्षित तरीके से कैरी कर सकते हैं. साथ ही इस पॉकेट में से लोग अपने फोन की स्क्रीन को भी देख सकते हैं.
एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत
अब बात कर लेते हैं एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत के बारे में तो यह पॉकेट एक लग्जरी पॉकेट है. ऐसे में इसकी कीमत भी आईफोन की ही तरह ज्यादा है. इस एप्पल आईफोन पॉकेट की शुरूआती कीमत 149.95 डॉलर यानी लगभग 12,900 रुपये है. वहीं इस एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत 229.95 डॉलर यानी लगभग 20,300 रुपये तक है.
भारत में कहां मिलेगी एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्पल आईफोन पॉकेट को काफी फ्लेक्सिबल फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस पॉकेट को लोग अपने कंधे, कलाई या हैंडबैग में पहन सकते हैं. एप्पल की इस आईफोन पॉकेट को ssey Miyake Studio ने डिजाइन किया है. यह आईफोन पॉकेट 14 नवंबर से कुछ देशों के एप्पल स्टोर पर बिकनी शुरू हो जाएगी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं.
एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्प्ल ने अपने आईफोन को कैरी करने के लिए जो पॉकेट लॉन्च की है, वह एक 3D-निटेड स्ट्रेचेबल फैब्रिक से बनी हुई है, जो कि एक लग्जरी एक्सेसरी है. एप्पल की इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को कैरी कर सकते हैं. इस पॉकेट को लोग पहन भी सकते हैं. इस पॉकेट में लोग अपने आईफोन को काफी सुरक्षित तरीके से कैरी कर सकते हैं. साथ ही इस पॉकेट में से लोग अपने फोन की स्क्रीन को भी देख सकते हैं.
एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत
अब बात कर लेते हैं एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत के बारे में तो यह पॉकेट एक लग्जरी पॉकेट है. ऐसे में इसकी कीमत भी आईफोन की ही तरह ज्यादा है. इस एप्पल आईफोन पॉकेट की शुरूआती कीमत 149.95 डॉलर यानी लगभग 12,900 रुपये है. वहीं इस एप्पल आईफोन पॉकेट की कीमत 229.95 डॉलर यानी लगभग 20,300 रुपये तक है.
भारत में कहां मिलेगी एप्पल आईफोन पॉकेट
एप्पल आईफोन पॉकेट को काफी फ्लेक्सिबल फैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया गया है. इस पॉकेट को लोग अपने कंधे, कलाई या हैंडबैग में पहन सकते हैं. एप्पल की इस आईफोन पॉकेट को ssey Miyake Studio ने डिजाइन किया है. यह आईफोन पॉकेट 14 नवंबर से कुछ देशों के एप्पल स्टोर पर बिकनी शुरू हो जाएगी. इन देशों में अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जापान, चीन, सिंगापुर और दक्षिण कोरिया जैसे देश शामिल हैं.
You may also like

चीन, पाकिस्तान की बढ़ेगी टेशन! लद्दाख में एयरफोर्स का चौथा एयरबेस हुआ पूरी तरह ऑपरेशनल, जानें क्या है खासियत

हत्या के चार दोषियों को उम्रकैद

मध्य प्रदेश: सीएम मोहन यादव ने लाडली बहनाओं के खातों में 1500 रुपए की राशि ट्रांसफर की

'जितना भी तैरता, लगता जैसे एक ही जगह पर अटका हूँ': समुद्र में 26 घंटे तैरकर ऐसे बची शिवमुरुगन की जान

सरकारी नौकरी का सिस्टम बदल रहा है! दफ्तरों में नहीं दिखेंगे फाइलों के ढेर, AI का यूं फायदा उठा रहे कर्मचारी




