शेयर मार्केट में शुक्रवार को तेज़ी रही और निफ्टी ने 24900 के लेवल के पार जाकर ट्रेड किया. बाज़ार में बैंकिंग, आईटी और फाइनेंशियल सर्विस स्टॉक का बोलबाला रहा. इस बीच डिफेंस स्टॉक Apollo Micro Systems के शेयर में प्रॉफिट बुकिंग देखने को मिली. पिछले एक माह में इस स्टॉक में 25% की तेज़ी देखने को मिली है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स के शेयर शुक्रवार को 9% की गिरावट के बाद 136.15 रुपए के लेवल पर बंद हुए. इस कंपनी का मार्केट कैप 4.25 हज़ार करोड़ रुपए है. शुक्रवार को अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के शेयर प्राइस देखें तो 52-सप्ताह का हाईएस्ट प्राइस 157 रुपये और 52-सप्ताह का सबसे कम भाव 88.10 रुपये प्रति शेयर रहा है.अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 28 मई, 2025 को हैदराबाद में कंपनी के रजिस्टर्ड कार्यालय में निर्धारित है. बोर्ड मुख्य रूप से वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए कंपनी के इक्विटी शेयरों पर फाइनल डिविडेंड की सिफारिश पर विचार करने पर ध्यान केंद्रित करेगा. यह सिफारिश आगामी वार्षिक आम बैठक में सदस्यों द्वारा अनुमोदन के अधीन होगी.इसके अतिरिक्त कंपनी को सेबी (एलओडीआर) विनियम, 2015 के नियमन 28(1) के अनुसार 3,11,05,210 इक्विटी शेयरों और 3,80,67,059 कनवर्टिबल इक्विटी वारंट के प्रेफरेंशियल इश्यू के लिए नेशनल स्टॉक एक्सचेंज ऑफ इंडिया लिमिटेड और बीएसई लिमिटेड से सैद्धांतिक मंजूरी मिल गई है. 1 रुपये फेस वैल्यू वाले इक्विटी शेयर नॉन प्रमोटर्स को 114 रुपये से कम कीमत पर जारी नहीं किए जाएंगे, जबकि 114 रुपये से कम कीमत पर 1 रुपये प्रति इक्विटी शेयरों की समान संख्या में कनवर्टिबल वारंट प्रमोटर और नॉन प्रमोटर्स दोनों को जारी किए जाएंगे. एक्सचेंजों ने कंपनी को आंतरिक नियंत्रण को मजबूत करने और इनसाइडर ट्रेडिंग को रोकने के लिए आवंटियों से अंडरटेकिंग प्राप्त करने की सलाह दी है.इसके अलावा अपोलो माइक्रो सिस्टम्स लिमिटेड की सहायक कंपनी अपोलो डिफेंस इंडस्ट्रीज प्राइवेट लिमिटेड (एडीआईपीएल) ने एक कैश डील में हिंदुजा समूह से आईडीएल एक्सप्लोसिव्स लिमिटेड में 100 प्रतिशत इक्विटी 107 करोड़ रुपये में हासिल की.आईडीएल एक्सप्लोसिव्स, 1961 में स्थापित और अब जीओसीएल कॉर्पोरेशन लिमिटेड का एक हिस्सा, भारत की पहली स्वामित्व वाली विस्फोटक कंपनी होने का गौरव रखती है, जिसके पास खनन और बुनियादी ढांचा क्षेत्रों में 64 वर्षों का अनुभव है. अपोलो माइक्रो सिस्टम्स एयरोस्पेस, रक्षा और अंतरिक्ष जैसे क्षेत्रों के लिए महत्वपूर्ण इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रोमैकेनिकल सॉल्यूशन के निर्माण और सत्यापन में सबसे आगे है. तिमाही परिणामों के अनुसार , Q3FY24 की तुलना में Q3FY25 में शुद्ध बिक्री 62.5 प्रतिशत बढ़कर 148.39 करोड़ रुपये हो गई और टैक्स के बाद प्रॉफिट (पीएटी) 83.1 प्रतिशत बढ़कर 18.24 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इसके नौ महीने के परिणामों में नेट सेलिंग 69.5 प्रतिशत बढ़कर 400.30 करोड़ रुपये हो गई और टैक्स के बाद लाभ (पीएटी) 9MFY24 की तुलना में 9MFY25 में 133.2 प्रतिशत बढ़कर 42.40 करोड़ रुपये हो गया. मार्च 2025 में एफआईआई ने 6,03,751 शेयर खरीदे और दिसंबर 2024 में 0.74 प्रतिशत से एएमएस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाकर 0.93 प्रतिशत कर दी. इस स्टॉक ने सिर्फ 3 साल में 1,050 प्रतिशत और 5 साल में 1,560 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया.
You may also like
रात को सोने से पहले बस 2 इलायची... बिस्तर पर चमत्कारी असर! डॉक्टर भी रह गए हैरान
प्रथम खेलो इण्डिया बीच गेम्स दमन-दीव में मप्र के खिलाड़ियों ने जीते दो स्वर्ण पदक
एमपी-सर्ट द्वारा डीईजीएम के लिए एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन
इंग्लैंड दौरे के कप्तानी के लिए लगभग साफ हो गई है तस्वीर, कल दोपहर तक हो सकती है आधिकारिक घोषणा...
क्या रोहित-विराट खेलेंगे 2027 वर्ल्ड कप? सुनिए क्या बोले कोच गौतम गंभीर