हफ्ते के पहले कारोबारी दिन आज यानी 13 अक्टूबर को शेयर बाजार में गिरावट देखने को मिली। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का सेंसेक्स 173 अंक की गिरावट के साथ 82,500 के स्तर पर बंद हुआ। जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी भी 58 अंक गिरकर 25,227 के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, बाजार में कमजोरी के बीच कई पेनी स्टॉक्स में अच्छी तेजी देखने को मिली। आज हमने 1 रुपए से लेकर 8 रुपए से कम के 4 ऐसे पेनी स्टॉक्स के बारे में जानकारी निकाली है, जिनमें 20% तक की तेजी देखने को मिली है। आइए अब एक-एक करके इन स्टॉक्स के परफॉर्मेंस के बारे में जानते हैं।
क्रोइसैन्स लिमिटेड (Croissance Ltd)
क्रोइसैन्स लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.75%) की तेजी के साथ 2.91 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 16.40% और एक महीने में 10.23% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 15.16% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 21.56% और पिछले एक साल में 22.40% की गिरावट देखने को मिल रही है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 2.21 रुपए और 52 वीक हाई 4.17 रुपए है।
रीजेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Regent Enterprises Ltd)
रीजेंट एंटरप्राइजेज का शेयर आज करीब 20% (19.58%) की तेजी के साथ 7.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 25.42%, एक महीने में 28.89% और 6 महीने में 22.13% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 20.58% गिर चुका है। जबकि, पिछले एक साल में इसमें 30.24% की तेजी देखने को मिली है। रीजेंट एंटरप्राइजेज के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 5.00 रुपए और 52 वीक हाई 12.00 रुपए है।
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd)
गुजरात टूलरूम का शेयर आज करीब 17% (16.67%) की तेजी के साथ 0.98 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 7.69% की तेजी और एक महीने में 1.01% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.95%, इस साल अब तक 65.85% और पिछले एक साल में 57.02% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.82 रुपए और 52 वीक हाई 3.32 रुपए है।
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (OK Play India Ltd)
ओके प्ले इंडिया का शेयर आज करीब 13% (12.69%) की तेजी के साथ 7.28 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 6.67%, एक महीने में 19.11% और 6 महीने में 42.86% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 55.80% और पिछले एक साल में 46.51% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ओके प्ले इंडिया के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 6.25 रुपए और 52 वीक हाई 19.00 रुपए है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
क्रोइसैन्स लिमिटेड (Croissance Ltd)
क्रोइसैन्स लिमिटेड का शेयर आज करीब 20% (19.75%) की तेजी के साथ 2.91 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 16.40% और एक महीने में 10.23% की तेजी देखने को मिली। हालांकि, पिछले 6 महीने में यह स्टॉक 15.16% गिर चुका है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 21.56% और पिछले एक साल में 22.40% की गिरावट देखने को मिल रही है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 2.21 रुपए और 52 वीक हाई 4.17 रुपए है।
रीजेंट एंटरप्राइजेज लिमिटेड (Regent Enterprises Ltd)
रीजेंट एंटरप्राइजेज का शेयर आज करीब 20% (19.58%) की तेजी के साथ 7.45 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 25.42%, एक महीने में 28.89% और 6 महीने में 22.13% की तेजी देखने को मिली है। हालांकि, इस साल अब तक यह स्टॉक 20.58% गिर चुका है। जबकि, पिछले एक साल में इसमें 30.24% की तेजी देखने को मिली है। रीजेंट एंटरप्राइजेज के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 5.00 रुपए और 52 वीक हाई 12.00 रुपए है।
गुजरात टूलरूम लिमिटेड (Gujarat Toolroom Ltd)
गुजरात टूलरूम का शेयर आज करीब 17% (16.67%) की तेजी के साथ 0.98 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 7.69% की तेजी और एक महीने में 1.01% की गिरावट देखने को मिली है। पिछले 6 महीने में इस स्टॉक में 35.95%, इस साल अब तक 65.85% और पिछले एक साल में 57.02% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। इस स्टॉक का 52 वीक लो 0.82 रुपए और 52 वीक हाई 3.32 रुपए है।
ओके प्ले इंडिया लिमिटेड (OK Play India Ltd)
ओके प्ले इंडिया का शेयर आज करीब 13% (12.69%) की तेजी के साथ 7.28 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। हालांकि, पिछले 5 दिन में इस स्टॉक में 6.67%, एक महीने में 19.11% और 6 महीने में 42.86% की गिरावट देखने को मिली है। इस साल अब तक भी इस स्टॉक में 55.80% और पिछले एक साल में 46.51% की बड़ी गिरावट देखने को मिली है। ओके प्ले इंडिया के शेयर के 52 वीक लो की बात करें तो वह 6.25 रुपए और 52 वीक हाई 19.00 रुपए है।
डिस्क्लेमर: यह खबर सिर्फ जानकारी देने के लिए है। इसमें बताए गए किसी भी शेयर को खरीदने, बेचने या रखने की सलाह नहीं दी जा रही है। शेयर बाजार में निवेश में हमेशा रिस्क होता है, इसलिए कोई भी कदम उठाने से पहले अच्छे से सोचें व समझें। इसके साथ ही फाइनेंस एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
You may also like
गति शक्ति ने सड़क निर्माण को विज्ञान और तकनीक से जोड़ा : राकेश सिंह
जनता के विश्वास पर खरा उतरना ही हमारा संकल्प : राज्यमंत्री कृष्णा गौर
WATCH: 'भाई बहुत आगे डाल रहे हो', फैन देने लगा सलाह तो कुलदीप यादव के चेहरे पर आ गई स्माइल
रीवाः पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी की राजकीय सम्मान के साथ हुई अंत्येष्टि
भोपालः चलित खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला के माध्यम से शहर के विभिन्न स्थलों का किया निरीक्षण