महिंद्रा एंड महिंद्रा की दो नई इलेक्ट्रिक SUVs धमाल मचा रही हैं. XEV 9e और BE 6 को खरीदने के लिए लोग टूट पड़े हैं. अभी तक उनकी 3000 से ज्यादा यूनिट की बिक्री हो चुकी है. इनकी डिमांड इतनी ज्यादा हो गई है कि वेटिंग पीरियड 6 महीने तक बढ़ गया. महिंद्रा की बड़ी उपलब्धिमहिंद्रा की XEV 9e और BE 6 ने भारतीय बाजार में तहलका मचा रही हैं. ये दोनों इलेक्ट्रिक गाड़ियां आधुनिक तकनीक के दीवाने और पर्यावरण के प्रति जागरूक ग्राहकों के बीच में ज्यादा लोकप्रिय हो रही हैं. आंकड़ों के अनुसार 20 मार्च 2025 से लेकर महिंद्रा ने अब तक इन दोनों मॉडलों की 3,000 से ज्यादा यूनिट्स डिलीवर कर दी हैं. अभी भी यह गाड़ियां बंपर डिमांड में हैं. बढ़ती डिमांड के कारण महिंद्रा ने उनकी डिलीवरी की रफ़्तार भी बढ़ा दी है. XEV 9e औरBE 6 की बुकिंग और डिमांड का ट्रेंड- XEV 9e मॉडल की डिमांड काफी ज्यादा है ज कुल बुकिंग का 59% है. इसकी आकर्षक डिजाइन और शानदार रेंज (542-656 किमी) के कारण ग्राहक इसे ज्यादा पसंद कर रहे हैं. - BE 6 मॉडल की बुकिंग में हिस्सेदारी 41% है. इसके भी स्टाइलिश लुक और दमदार परफॉर्मेंस (557-683 किमी रेंज) काफी चर्चा में है.- ज्यादा ग्राहक इन गाड़ियों के टॉप एंड वेरिएंट्स को चुन रहे हैं. जिससे यह पता लगता है कि ग्राहक प्रीमियम फीचर्स और लग्जरी को ज्यादा तवज्जो दे रहे हैं. XEV 9e और BE 6 की कीमत और फीचर्स - महिंद्रा XEV 9e की कीमत 21.90 लाख रुपये से 30.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच है. इस इलेक्ट्रिक वाहन को ग्राहकों के द्वारा इसीलिए ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्योंकि इसमें 59 kWh और 79 kWh के बैटरी ऑप्शंस हैं, जो क्रमशः 228 बीएचपी और 282 बीएचपी की पावर देते हैं. - महिंद्रा BE 6 की कीमत 18.90 लाख रुपये से 26.90 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है. इसे खरीदने के लिए भी ग्राहक टूट पड़े हैं क्योंकि इसमें भी 59 kWh और 79 kWh बैटरी पैक हैं. - महिंद्रा की यह दोनों गाड़ियां पेट्रोल और डीजल गाड़ियों के जैसे ही ड्राइविंग का अनुभव देती है, जिसके कारण इलेक्ट्रॉनिक वाहनों की ओर स्विच करना ग्राहकों के लिए ज्यादा मुश्किल नहीं है. इसमें डिफॉल्ट ड्राइविंग मोड का फीचर भी दिया गया है. - इन गाड़ियों में एडवांस्ड फीचर्स जैसे ड्यूल-जोन एसी, एडीएएस (अडैप्टिव क्रूज कंट्रोल, ऑटोनॉमस इमरजेंसी ब्रेकिंग), 360-डिग्री कैमरा, और प्रीमियम इंटीरियर शामिल हैं.
You may also like
Bhojpuri Song Alert: Nirahua & Sanchita's 'Batawa Jaan Kawan Badri Mein' Goes Viral Again on YouTube
दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट जयपुर हुई डायवर्ट, सीएम उमर अब्दुल्लाह क्या बोले?
निशिकांत दुबे ने मुख्य न्यायाधीश को लेकर क्या कहा जिस पर मचा हंगामा, बीजेपी को बयान से करना पड़ा किनारा
Monsoon Alert: IMD Issues Storm and Rain Warning for 20 States in Next 24 Hours
शनिवार के दिन इन 4 राशियों की किस्मत चमकेगी!