पूर्व भारतीय खिलाड़ी व जाने-माने क्रिकेट कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने हाल में ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत को लेकर बड़ा बयान दिया है। आकाश का कहना है कि अपना आखिरी वर्ल्ड कप होने की वजह से कप्तान हरमन दबाव में हैं।
गौरलतब है कि जारी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 में कप्तान हरमप्रीत का बल्ला खामोश रहा है। अभी तक खेले गए दो मैचों में वह सिर्फ 40 रन ही बना पाई हैं। इस बीच चोपड़ा ने कहा है कि हरमन ने जितने भी वर्ल्ड कप खेले हैं वो उन्होंने बतौर खिलाड़ी खेले, ना कि बतौर कप्तान। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 36 साल की हरमनप्रीत शायद अगले विश्व कप तक टीम में न हों।
आकाश चोपड़ा ने रखा अपना पक्षबता दें कि जारी विमेंस वर्ल्ड कप के बीच आकाश चोपड़ा ने स्टार स्पोर्ट्स के साथ एक चर्चा के दौरान कहा- “दबाव तो होगा ही। सबसे पहले, आप कप्तान हैं। यह आपका पाँचवाँ विश्व कप है, कप्तान के रूप में पहला, और हो सकता है कि वह सोच रही हो कि यह शायद आखिरी भी हो। अगले वनडे विश्व कप में उनका खेलना लगभग नामुमकिन है। इसलिए, दबाव तो है ही।”
आकाश ने आगे कहा- “अगर दूसरे खिलाड़ी भी अच्छी शुरुआत कर रहे हैं और उसे बड़े स्कोर में नहीं बदल पा रहे हैं, तो सार्वजनिक तौर पर आप कहते हैं कि सब ठीक है, लेकिन दिल से आप जानते हैं कि आपको योगदान देना होगा। अगर टीम का लीडर रन नहीं बनाता है, आगे बढ़कर अच्छा प्रदर्शन नहीं करता है, तो टीम थोड़ी कमजोर हो जाती है। इसलिए कप्तान को रन बनाने होंगे। वह निश्चित रूप से थोड़ा दबाव महसूस कर रही होगी।”
दूसरी ओर, जारी वर्ल्ड कप में महिल टीम के प्रदर्शन के बारे में आपको जानकारी दें, तो टीम ने श्रीलंका व पाकिस्तान के खिलाफ खेले गए पहले दो मैचों में जीत हासिल की है। 9 अक्टूबर को अब भारतीय टीम साउथ अफ्रीका का सामना करेगी। इस मैच में हरमन बतौर कप्तान बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगी।
You may also like
बिहार की जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को अपना मुख्यमंत्री चुनेगी: रामनाथ ठाकुर
'मिर्जापुर' में अपने किरदार को लेकर श्वेता त्रिपाठी ने कहा- मेरे पुराने दोस्त की तरह है 'गोलू'
महाराष्ट्र : बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भेजी गई राहत सामग्री, सरकार ने दिया मदद का भरोसा
कोर्ट में सीजेआई से क्यों किया दुर्व्यवहार, वकील राकेश किशोर ने बताई वजह
SMS fire tragedy: पूर्व सीएम गहलोत ने की न्यायिक आयोग से जांच कराने की मांग, भजनलाल सरकार पर साधा निशाना