एक बार फिरे से में चेन्नई सुपर किंग्स टीम का सामना मुंबई इंडियंस से होने जा रहा है, जहां इस मैच का सभी को काफी इंतजार रहता है। वहीं मुकाबले से ठीक पहले एक वीडियो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें CSK का एक पुराना गेंदबाज धोनी के साथ मजाक-मस्ती करते हुए स्पॉट हुआ था।
जब दीपक चाहर को मारने दौड़े धोनी…दीपक चाहर कई सालों तक टीम का हिस्सा रहे थे, लेकिन अब वो MI टीम से खेल रहे हैं। साथ ही वो धोनी के खास लोगों की लिस्ट में भी आते हैं, ऐसे में MI बनाम CSK मैच से पहले एक गजब नजारा देखने को मिला। जहां CSK के एक वीडियो में दीपक चाहर नेट सेशन के दौरान धोनी के साथ मस्ती कर रहे थे, जिसके बाद मजाक-मजाक में धोनी बल्ला लेकर दीपक को मारने के लिए दौड़ पड़ते हैं। उसके बाद ये गेंदबाज माही को कुछ बताते हुए नजर आया।
धोनी और दीपक चाहर का वायरल वीडियो
View this post on Instagram
View this post on Instagram
मुंबई टीम और चेन्नई सुपर किंग्स का इस सीजन में दूसरी बार आमना-सामना होने जा रहा है, इससे पहले दोनों टीमों के बीच 23 मार्च के दिन मैच खेला गया था। जहां इस मैच को चेन्नई टीम ने अपने नाम किया था, चेन्नई ये मैच 4 विकेट से जीती थी। उस समय टीम के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ थे और अब धोनी CSK की कप्तानी कर रहे हैं। वैसे ऋतुराज गायकवाड़ चोट के कारण इस पूरे सीजन से बाहर हो चुके हैं।
कैसा रहा है इन दोनों टीमों का अब तक का प्रदर्शन?*IPL 2025 में चेन्नई और मुंबई टीम ने अपने प्रदर्शन से किया है सभी को निराश।
*CSK टीम 7 में से सिर्फ 2 मैच जीतकर अंक तालिका के 10वें स्थान पर मौजूद है।
*MI टीम 7 में से तीन मैच जीतकर अंक तालिका के 7वें स्थान पर जगह बनाए हुए हैं।
*अब देखना होगा की आज के मैच में कौनसी टीम जीत की कहानी लिखता है।
You may also like
अमेरिकी उपराष्ट्रपति चार दिवसीय भारत दौरे पर; दिल्ली के अक्षरधाम मंदिर को देंगे उपहार
पहले तो घर में हारी टीम, ऊपर से श्रेयस अय्यर का ऐसा बयान... इन खिलाड़ियों पर फोड़ा ठीकरा
IPL 2025: क्या अय्यर-कोहली के बीच नया लफड़ा लोड हो रहा है? जानें दोनों के बीच झड़प का पूरा सच
पाकिस्तान में हिंदू नेता पर हमला; प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ ने जांच के आदेश दिए
नौसेना ने किया मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण