का 61वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच 19 मई को लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लखनऊ सुपर जायंट्स को यह मैच जीतना बेहद जरूरी है।
लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक आईपीएल 2025 में 11 मैच में 5 में जीत दर्ज की है और 6 मैच वह हार चुके हैं। टीम के 10 अंक हैं और आईपीएल 2025 की अंक तालिका में वह सातवें पायदान पर है। सनराइजर्स हैदराबाद प्लेऑफ की दौड़ से पूरी तरह से बाहर हो चुकी है। हालांकि, आगामी मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच शानदार टक्कर देखने को मिल सकती है।
1- अभिषेक शर्मा बनाम आवेश खानसनराइजर्स हैदराबाद की ओर से एकमात्र बल्लेबाज जिन्होंने विरोधी टीम के गेंदबाजों के ऊपर दबाव डाला है वह हैं अभिषेक शर्मा। अभिषेक शर्मा ने अभी तक आईपीएल 2025 में धुआंधार बल्लेबाजी की है और उन्होंने इस सीजन एक शतक भी बनाया है।
आगामी मैच में उनका सामना आवेश खान से जरूर होगा। आवेश खान के खिलाफ अभिषेक शर्मा ने 11 गेंद पर 63 के ऊपर की स्ट्राइक रेट से सिर्फ सात रन ही बनाए हैं और दो बार वह आउट हो चुके हैं।
2- निकोलस पूरन बनाम हर्षल पटेलनिकोलस पूरन की शुरुआत इस सीजन में लखनऊ टीम की ओर से धमाकेदार तरीके से हुई थी, लेकिन पिछले कुछ मैच में वह अपनी छाप नहीं छोड़ पाए हैं। निकोलस पूरन ने पिछले कुछ मैच में बड़ा स्कोर नहीं बनाया है, लेकिन उन्हें सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मैच विनिंग पारी खेलते हुए देखा जा सकता है।
आगामी मैच में उनका सामना हर्षल पटेल से जरूर होगा जिनके खिलाफ आईपीएल में उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाजी की है। बता दें कि, हर्षल पटेल के खिलाफ आक्रामक बल्लेबाज ने 18 गेंद पर 188 के ऊपर के स्ट्राइक रेट से 34 रन बनाए हैं और एक बार भी वह आउट नहीं हुए हैं।
3- मिचेल मार्श बनाम मोहम्मद शमीमिचेल मार्श को भी आगामी मैच में धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए देखा जा सकता है। मोहम्मद शमी की बात की जाए तो इस सीजन में उन्होंने निराशाजनक गेंदबाजी की है।
दोनों ही खिलाड़ियों को आगामी मैच में अपना शत-प्रतिशत देते हुए देखा जा सकता है। मोहम्मद शमी के खिलाफ सलामी बल्लेबाज ने आईपीएल में 12 गेंद पर 21 के औसत और 175 के स्ट्राइक रेट से 21 रन बनाए हैं। भारतीय गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को एक बार आईपीएल में आउट भी किया है।
You may also like
राष्ट्र सर्वोपरि,हर परिस्थिति में राष्ट्र के साथ खड़े रहे : डॉ. सुरेखा डंगवाल
उत्कर्ष स्वयं सहायता समूह ने खोला रेस्टोरेंट, महिलाओं को मिला आजीविका का नया माध्यम
मां विंध्यवासिनी के दर्शन से मिलता है दिव्य अनुभव : पंकज सिंह
(अपडेट) केंद्रीय स्वास्थ मंंत्री नड्डा ने किए आदि कैलाश के दर्शन, बोले-उत्तराखंड में अद्वितीय प्राकृतिक सुंदरता
झज्जर जिले में दाे दिन में 174 अवैध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े