ने इस IPL सीजन काफी ज्यादा फ्लॉप प्रदर्शन किया है, जिसके कारण फैन्स के साथ-साथ टीम के खिलाड़ी भी काफी ज्यादा निराश हैं। इस बीच हाल ही में राजस्थान टीम को RCB के खिलाफ हार सामना करना पड़ा है, उस मैच के बाद दो खास वीडियो भी सामने आए हैं और उन वीडियो में टीम के दो बल्लेबाज एक खास शख्स से बात करते हुए नजर आए।
राजस्थान रॉयल्स लगातार हारी है इस सीजनजी हां, स्टार खिलाड़ियों से लबरेज राजस्थान रॉयल्स से सभी को काफी उम्मीदें थी, लेकिन टीम ने अपने प्रदर्शन से उन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। वहीं ये टीम लगातार मैच हार रही है, दो मैच तो टीम आखिरी ओवर की आखिरी गेंद पर हारी है। दूसरी ओर फिलहाल RR टीम 9 मैच खेल चुकी है, जिसमें से टीम को सिर्फ दो में जीत मिली है और 7 मैच हारी है। जिसके बाद अंक तालिका पर ये टीम 8वें स्थान पर है।
जब विराट मिले राजस्थान रॉयल्स के दो उदास खिलाड़ियों से*राजस्थान रॉयल्स के सोशल मीडिया पर दो वीडियो शेयर किए गए हैं मैच के बाद।
*पहले वीडियो में यशस्वी जायसवाल से मिलते हुए नजर आ रहे हैं।
*इस दौरान वो काफी देर तक कोहली से बल्लेबाजी को लेकर बात करते हुए दिखे।
*दूसरे वीडियो में जुरेल भी विराट के साथ खड़े थे और कोहली उन्हें भी कुछ समझा रहे थे।
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इस IPL सीजन वैभव सूर्यवंशी भी काफी सुर्खियां बटोर रहे हैं, जिसका कारण है 14 साल की उम्र में उनका IPL डेब्यू करना। इस बीच अब वीरेंद्र सहवाग ने इस खिलाड़ी को लेकर बड़ा बयान दिया है, सहवाग ने कहा कि-सूर्यवंशी को आईपीएल में 20 साल तक खेलने का लक्ष्य रखना चाहिए। विराट कोहली को देखिए उन्होंने 19 साल की उम्र में खेलना शुरू किया था, अब वह सभी 18 सीजन खेल चुके हैं। यही वह चीज है जिसको उन्हें फॉलो करने की कोशिश करनी चाहिए। लेकिन, अगर वह इस आईपीएल से खुश हैं और सोच रहे हैं कि वह अब करोड़पति हैं तो शायद हम उन्हें अगले साल नहीं देख पाएंगे।
You may also like
कनाडा की सबसे बड़ी बहुपत्नीवादी परिवार की कहानी: 150 बच्चे और 27 पत्नियाँ
सिंगापुर में भारतीय व्यक्ति को बैंक गलती से मिली राशि के लिए जेल
एकता और विचारों से भाजपा के दुष्प्रचार का मुकाबला करें: तेजस्वी यादव
अभिनेता अजित कुमार परिवार के साथ सीएसके और हैदराबाद का मैच देखने चेपॉक पहुंचे
हार का कारण गिनाते-गिनाते बता गए सीएसके का फ्यूचर हीरो! एमएस धोनी ने इस खिलाड़ी की खूब की तारीफ