टेलीविजन शो बिग बॉस ना सिर्फ भारत में बल्कि, पूरे विश्व में काफी फेमस है। इस शो में फिल्मी जगत के तमाम अभिनेता, अभिनेत्रियाँ व कुछ अन्य जगहों के प्रसिद्ध लोग हिस्सा लेते हैं। भारत में यह काफी पाॅपुलर है। तो वहीं, अब बिग बाॅस का आगामी सीजन 24 अगस्त से शुरू होने वाला है, जिसमें कुछ फेमस लोग हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे।
साल दर साल कुछ फेमस भारतीय क्रिकेटर्स ने भी इस शो में हिस्सा लिया है। तो वहीं, इस खबर के माध्यम से हम आपको ऐसे भी पांच फेमस क्रिकेटर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने बिगबाॅस में हिस्सा लिया है। तो चलिए शुरू करते हैं:
1. सलिल अंकोला
पूर्व भारतीय क्रिकेटर सलिल अंकोला बिग बॉस के घर में प्रवेश करने वाले पहले खिलाड़ी थे। तेज गेंदबाज अंकोला ने भारत के लिए 1 टेस्ट और 20 वनडे मैच खेले हैं। बता दे कि, अंकोला बिग बॉस के पहले सीजन में दिखाई दिए थे, लेकिन कुछ विवाद के चलते उन्हें बीच सीजन में ही छोड़ना पड़ा था।
2. विनोद कांबली
सचिन तेंदुलकर के साथ अपनी यादगार साझेदारियों के लिए प्रसिद्ध विनोद कांबली ने 2009 में बिग बॉस सीजन 3 में वाइल्ड कार्ड प्रतियोगी के रूप में प्रवेश किया था। उन्होंने भारत के लिए 17 टेस्ट और 104 वनडे मैच खेले हैं। हालांकि, इन्हें भी कुछ विवाद के चलते सीजन बीच में ही छोड़ना पड़ा था।
3. नवजोत सिंह सिद्धू
पूर्व भारतीय बल्लेबाज नवजोत सिंह सिद्धू उर्फ शैरी पाजी 2012 में बिग बॉस के छठे सीजन में शामिल हुए थे। उन्होंने भारत के लिए 51 टेस्ट और 136 वनडे मैच खेले हैं। शो में, उन्होंने अपनी बुद्धि और हास्य से खूब ख्यति स्थापित की। हालांकि, कुछ निजी कारण के चलते उन्हें बीच सीजन ही शो छोड़ना पड़ा था।
4. एस. श्रीसंत
तेज गेंदबाज एस. श्रीसंत ने 2018 में बिग बॉस सीजन 12 में प्रवेश किया। अपने जोशीले और विवादास्पद ऑन-फील्ड व्यक्तित्व के लिए मशहूर श्रीसंत ने स्पॉट फिक्सिंग प्रतिबंध के बाद अपनी सार्वजनिक छवि को फिर से बनाने के प्रयास में शो में प्रवेश किया था।
5. एंड्रयू साइमंड्स
दिवंगत ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एंड्रयू साइमंड्स ने 2011 में बिग बॉस सीजन 5 में वाइल्ड कार्ड एंट्री की थी। ऑस्ट्रेलिया के स्टार रहे साइमंड्स अपने शांत स्वभाव के लिए जाने जाते थे। बिग बॉस में रहते हुए, उन्होंने अन्य प्रतियोगियों के साथ काफी अच्छे संबंध स्थापित किए थे।
You may also like
Vivo T4 Pro : 6.78 इंच डिस्प्ले और दमदार परफॉर्मेंस के साथ भारत में कब होगा लॉन्च?
किश्तवाड़ आपदा पीड़ितों के लिए CM अब्दुल्ला ने किया मुआवजे का ऐलान, क्षेत्र का दौरा कर जाना प्रभावितों का हाल
Donald Trump: पुतिन के साथ नहीं बनी बात तो ट्रंप ने जेलेंस्की को तुरंत बुलाया अमेरिका, 18 अगस्त मिल सकते हैं दोनों.....
भारत के पर्यटन क्षेत्र की आय 2028 तक 59 अरब डॉलर से अधिक पहुंचने का अनुमान : रिपोर्ट
'शी चिनफिंग की पारिस्थितिक सभ्यता पर विचार व्याख्यान श्रृंखला' का प्रसारण