आईपीएल में गुजरात टाइटंस के कप्तानी कर रहे शुभमन गिल KKR के खिलाफ मैच के दौरान टॉस के समय असमंजस में पड़ गए। दरअसल टॉस के वक्त उनसे मैच की जगह शादी पर सवाल पूछ लिया गया। घटना आईपीएल के 18वें सीजन की 39वें मैच की है। मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन टॉस हार गए थे।
शादी वाले सवाल पर शर्मा गए शुभमन गिलटॉस के बाद डैनी मॉरिसन ने उनसे केकेआर के खिलाफ मैच को लेकर सवाल करने के लिए बुलाया, लेकिन उन्होंने मैच को छोड़कर पहले शुभमन से पहले शादी को लेकर सवाल पूछ लिया। डैनी मॉरिसन ने शुभमन से पूछा कि, ‘आप अच्छे दिख रहे हैं, क्या शादी का प्लान है? क्या आप जल्द शादी करने वाले हैं?’ डैनी मॉरिसन के इस सवाल को सुनकर शुभमन गिल थोड़ा सा शरमा गए और उन्होंने कहा, ‘नहीं अभी ऐसा कुछ नहीं है।’
बता दें कि शुभमन गिल की उम्र अभी सिर्फ 25 साल है। बेहतरीन लुक्स और स्मार्टनेस के कारण शुभमन की लड़कियों के बीच तगड़ी फैन फॉलोइंग है। यही कारण है कि आए दिन उनकी शादी को लेकर चर्चाएं होती रहती है। हालांकि शुभमन गिल शादी कब करेंगे इसको लेकर उन्होंने कभी कुछ भी सोशल मीडिया पर साफ तौर से कुछ भी नहीं कहा है।
KKR के खिलाफ शुभमन गिल ने की शानदार बल्लेबाजीवहीं बात के केकेआर के खिलाफ मुकाबले की तो शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी की। शुभमन गुजरात के लिए 90 रनों की पारी खेलकर आउट हुए। अपनी इस पारी में उन्होंने 55 गेंद का सामना किया, जिसमें 10 चौके और 3 छक्के भी शामिल रहे। उनकी इस दमदार पारी के बदौलत ही गुजरात की टीम निर्धारित 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 198 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा किया।
शुभमन गिल के अलावा गुजरात के लिए इस पारी में साई सुदर्शन ने भी कमाल की बैटिंग की। साई सुदर्शन ने अपने शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 36 गेंद में 53 रन बनाए। अपनी इस पारी में उन्होंने 6 चौके और 1 छक्का भी लगाया। इस पारी के बदौलत साई सुदर्शन अब रन बनाने के मामले में आईपीएल 2025 में टॉप पर पहुंच गए हैं।
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι