Next Story
Newszop

RR vs GT, Top 10 Memes: राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच मैच के बाद वायरल हो ये मीम्स

Send Push
RR vs GT (Photo Source: BCCI)

आईपीएल 2025 का 47वां मैच राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस के बीच खेला गया। गुजरात की टीम ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। इसके जवाब में राजस्थान की टीम ने 15.5 ओवरों में लक्ष्य का पीछा कर 8 विकेट से जीत दर्ज की। इस जीत के साथ राजस्थान की टीम अब भी प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है।

शुभमन गिल और जोस बटलर ने खेली शानदार पारी

मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस की टीम को शानदार शुरुआत मिली थी। साई सुदर्शन और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 93 रन की साझेदारी हुई थी। साई सुदर्शन ने 30 गेंदों में 39 रन बनाए। जबकि, कप्तान शुभमन गिल ने 50 गेंदों में 5 चौके और 4 छक्कों की मदद से 84 रन की पारी खेली।

वहीं, फिर जोस बटलर की 26 गेंदों में नाबाद 50 रन की पारी के चलते टीम ने 209 रन बोर्ड पर लगाए। महिश तीक्षणा राजस्थान रॉयल्स के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 4 ओवर में 35 रन देकर दो विकेट झटके। वहीं, जोफ्रा आर्चर और संदीप शर्मा के नाम 1-1 विकेट शामिल रहे।

वैभव सूर्यवंशी ने ठोका शतक

राजस्थान रॉयल्स की टीम को लक्ष्य का पीछा करते हुए जबरदस्त शुरुआत मिली। यशस्वी जायसवाल और वैभव सूर्यवंशी के बीच पहले विकेट के लिए 166 रन की साझेदारी हुई। वैभव ने 38 गेंदों में 7 चौके और 11 छक्कों की मदद से 101 रन की पारी खेली। वह आईपीएल में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज और सबसे तेज शतक ठोकने वाले भारतीय बन गए हैं। यशस्वी जायसवाल ने 40 गेंदों में नाबाद 70 रन और रियान पराग ने 15 गेंदों में 32 रन की नाबाद पारी खेल टीम को जीत दिलाई।

RR vs GT, Top 10 Memes: डालिए नजर टॉप मीम्स पर

 

Loving Newspoint? Download the app now