अगली ख़बर
Newszop

10 चौके, 2 छक्के और 90 रन! Laura Wolvaardt ने रचा इतिहास... World Cup में ये कारनामा करने वाली बनीं नंबर-1 खिलाड़ी

Send Push

Laura Wolvaardt Record: साउथ अफ्रीका महिला क्रिकेट टीम की स्टार बल्लेबाज़ लौरा वोलवार्ड (Laura Wolvaardt) ने मंगलवार, 21 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 (ICC Women's World Cup 2025) के मुकाबले में 82 गेंदों पर 90 रनों की शानदार पारी खेलकर इतिहास रच दिया। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने वुमेंस वर्ल्ड कप (Women's World Cup Record) में एक बेहद ही खास रिकॉर्ड बनाया है।

जी हां, ऐसा ही हुआ है। सबसे पहले ये जान लीजिए कि कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में लौरा ने अफ्रीकी टीम के लिए ओपनिंग करते हुए 82 गेंदों पर 10 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 90 रन जोड़े। यहां वो अपना शतक तो पूरा नहीं कर सकीं, लेकिन इसी बीच उन्होंने वर्ल्ड कप में अपने 1000 रन पूरे किए और ऐसा करते हुए वो इस टूर्नामेंट के इतिहास में न्यूजीलैंड की दिग्गज क्रिकेटर सुज़ी बेट्स की बराबरी करते हुए संयुक्त रूप से सबसे तेज 1000 रन बनाने वालीं खिलाड़ी बनीं।

जान लें कि साउथ अफ्रीकी कैप्टन ने 21 इनिंग में 57.05 की औसत 1,027 रन बनाकर ये कारनामा किया। खास बात ये भी है कि इन 21 पारियों में उन्होंने 12 हाफ सेंचुरी ठोकी, लेकिन कोई भी सेंचुरी नहीं बना सकीं। ये भी बता दें कि वो साउथ अफ्रीका वुमेंस के लिए वुमेंस वर्ल्ड कप में पहली 1000 या उससे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं।

इतना ही नहीं, लौरा महिला वनडे वर्ल्ड कप के इतिहास में अब सातवीं सबसे ज्यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी बन गईं हैं। इस खास लिस्ट में उन्होंने भारत की हरमनप्रीत कौर (31 मैचों में 1017 रन) और इंग्लैंड की नेट साइवर ब्रंट (23 मैचों में 996 रन) जैसी दिग्गजों को पछाड़ा है।

Also Read: LIVE Cricket Score

बात करें अगर इस मुकाबले की तो कोलंबो के मैदान पर पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग चुनी थी जिसके बाद साउथ अफ्रीका ने बारिश प्रभावित मुकाबले में 40 ओवर में 9 विकेट खोकर 312 रन बनाए। इसके बाद दूसरी पारी में बारिश के कारण ओवरों की संख्या घटकार 20 ओवर कर दी गई और पाकिस्तान को डकवर्थ लुईस नियम के चलते 234 रन का लक्ष्य मिला। इसके जवाब में पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट गवाकर 83 रन ही बना पाई और इस तरह साउथ अफ्रीका ने मुकाबला DLS मेथड से 150 रनों से जीतकर अपने नाम किया। 

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें