अगली ख़बर
Newszop

PAK vs SA 1st ODI: फैसलाबाद में चमके क्विंटन डी कॉक, साउथ अफ्रीका ने पाकिस्तान को दिया 264 रनों का लक्ष्य

Send Push
https://img.cricketnmore.com/uploads/2025/11/south-africa-set-264-runs-target-against-pakistan-in-1st-odi.jpg

PAK vs SA 1st ODI: साउथ अफ्रीका ने मंगलवार, 04 नवंबर को फैसलाबाद के इक़बाल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले वनडे मुकाबले में पाकिस्तान के सामने जीत हासिल करने के लिए 264  रनों का लक्ष्य रखा है।

गौरतलब है कि इस मुकाबले में मेहमान टीम साउथ अफ्रीका के लिए अनुभवी सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डी कॉक ने सबसे ज्यादा रन बनाए और 71 गेंदों पर 6 चौके और 2 छक्के की मदद से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली। उनके अलावा लुआन ड्रे प्रीटोरियस ने 60 गेंदों पर 57 रन, मैथ्यू ब्रीत्ज़के ने 54 गेंदों पर 42 रन और कॉर्बिन बॉश ने 40 गेंदों पर 41 रनों की पारी खेली जिसके दम पर टीम ने 49.1 ओवर में ऑलआउट होने से पहले 263 रन स्कोर पर टांगे।

बात करें अगर पाकिस्तानी गेंदबाज़ों की तो नसीम शाह और अबरार अहमद ने 3-3 विकेट झटके, वहीं सैम अयूब ने 2 और शाहीन अफरीदी और मोहम्मद नवाज़ ने 1-1 विकेट अपने नाम किया।

कुल मिलाकर यहां से पाकिस्तान को पहला वनडे जीतने के लिए 50 ओवर में 264 रन बनाने होंगे।

ऐसी है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

पाकिस्तान (प्लेइंग इलेवन): सैम अयूब, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सलमान आगा, हुसैन तलत, हसन नवाज, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी (कप्तान), नसीम शाह, अबरार अहमद।

साउथ अफ्रीका (प्लेइंग इलेवन): क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), लुआन-ड्रे प्रीटोरियस, टोनी डी ज़ोरज़ी, मैथ्यू ब्रीत्ज़ेक (कप्तान), सिनेथेम्बा केशिले, डोनोवन फरेरा, जॉर्ज लिंडे, कॉर्बिन बॉश, ब्योर्न फोर्टुइन, लुंगी एनगिडी, लिज़ाद विलियम्स।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें