
पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह भीप्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के शिंकजे में आ गए हैं। ईडीने अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी प्लेटफॉर्म की जांच के तहत युवराज सिंह और रॉबिन उथप्पा को पूछताछ के लिए बुलाया है।सूत्रों के अनुसार, 39 वर्षीय रॉबिन उथप्पा को धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के तहत अपना बयान दर्ज कराने के लिए 22 सितंबर को पेश होने के लिए कहा गया है।
वहीं, युवराज सिंह को 23 सितंबर को एजेंसी के सामने उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है।येपूरा मामला 1xBet नामक ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़ा है। ये ऐप भारत में अवैध रूप से काम कर रहा था और इसी के संचालन में कथित मनी लॉन्ड्रिंग और कानून उल्लंघन के आरोपों की जांच की जा रही है। ईडी का मानना है कि इस ऐप के जरिए भारी मात्रा में अवैध कमाई की गई और उसे विभिन्न चैनलों से सफेद धन में बदलने की कोशिश की गई।
ईडी केवल क्रिकेटरों तक ही सीमित नहीं रही है। इस मामले में बॉलीवुड और टॉलीवुड की कई मशहूर हस्तियों को भी तलब किया गया है। हाल ही में ईडी ने अभिनेत्री उर्वशी रौतेला, पूर्व सांसद मिमी चक्रवर्ती और बंगाली अभिनेता अंकुश हाज़रा को पूछताछ के लिए बुलाया। गौरतलब है कि उर्वशी रौतेला इस ऐप की भारतीय ब्रांड एंबेसडर हैं। उन पर आरोप है कि उन्होंने ऐप के प्रचार में अहम भूमिका निभाई। एजेंसी इस बात की जांच कर रही है कि क्या उनके प्रचार के दौरान मनी लॉन्ड्रिंग, टैक्स चोरी या एल्गोरिद्म में गड़बड़ी जैसे अवैध काम किए गए।
Also Read: LIVE Cricket Scoreयेपहला मौका नहीं है जब क्रिकेटरों को इस मामले में बुलाया गया है। इससे पहले ईडी शिखर धवन और सुरेश रैना से भी पूछताछ कर चुकी है। माना जा रहा है कि एजेंसी येजानना चाहती है कि क्या इन खिलाड़ियों को ऐप से सीधे या परोक्ष रूप से कोई आर्थिक लाभ मिला और क्या वोइसकी गतिविधियों से पूरी तरह वाकिफ थे।
You may also like
Rajasthan: भजनलाल सरकार अब इनके खिलाफ कर रही है कार्रवाई, चलाया जा रहा है ये अभियान
5 साल की बेटी, 3 साल के बेटे को दिया जहर, फिर पिता ने किया सुसाइड… सामने आई दर्दनाक वजह
बिहार के सासाराम-रोहतास में एनएच-19 पर 48 घंटे बाद खुला जाम
विभिन्न जगहों पर रहने वाले तीन लोग हुए साइबर ठगी के शिकार
UPI New Rules: भूल गए UPI PIN? अब एटीएम कार्ड नहीं, आपके चेहरा से हो जाएगा पिन रीसेट