पावरप्ले में तीन विकेट खोने के बाद आरसीबी संघर्ष कर रही थी। एक छोड़ पर पूर्व कप्तान विराट कोहली मौजूद थे। उनका साथ देने के लिए क्रुणाल पांड्या मैदान पर आए। दोनों बल्लेबाजों ने संभलते हुए डीसी के गेंदबाजों का सामना किया। दोनों के बल्ले से हाफ सेंचुरी आई और एक महत्वपूर्ण मैच में आरसीबी ने दिल्ली कैपिटल्स को उनके घर पर हराया।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी को आरसीबी के गेंदबाजों से चुनौती मिली। डीसी का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी और तेज गेंदबाजों के लगातार योगदान ने डीसी को 162 रनों पर रोक दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 26 रन के स्कोर पर 3 विकेट गिर चुके थे। हालांकि, एक छोर पर विराट कोहली मौजूद थे। रन मशीन के नाम से मशहूर कोहली ने इस बार भी चेज करते हुए एक ठोस पारी खेली। इस सीजन में शानदार बल्लेबाजी का नमूना पेश कर रहे कोहली ने दिल्ली कैपिटल्स के सामने हाफ सेंचुरी जड़ ऑरेंज कैप पर कब्जा भी कर लिया।
पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी डीसी को आरसीबी के गेंदबाजों से चुनौती मिली। डीसी का कोई भी खिलाड़ी अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में तब्दील नहीं कर पाया। क्रुणाल पांड्या और सुयश शर्मा की कसी हुई गेंदबाजी और तेज गेंदबाजों के लगातार योगदान ने डीसी को 162 रनों पर रोक दिया।
Also Read: LIVE Cricket Score
Article Source: IANS
You may also like
ये बात ठीक नहीं... पहलगाम हमले पर नेताओं के बयानबाजी से राहुल गांधी नाराज, दी ये नसीहत
Forget 'Mirzapur'! Prime Video's 'The Family Man' Wins Hearts with 8.7 IMDb Rating
चचेरे भाई जिस शख्स की हत्या के आरोप में काट रहे थे जेल, 17 साल बाद पुलिस को वह मिला जिंदा ⤙
देश विरोधी नारा लगाने वाले राजद नेताओं, कार्यकर्ताओं पर दर्ज हो राष्ट्रद्रोह का मुकदमा : प्रेम कुमार
'तेनाली राम' में कुणाल करण कपूर की एंट्री