अगली ख़बर
Newszop

NZ vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे से बाहर हुए मैट हेनरी, 24 साल के ऑलराउंडर को न्यूजीलैंड टीम में मिला मौका

Send Push
image

New Zealand vs England 3rd ODI: इंग्लैंड के खिलाफ वेलिंग्टन में शनिवार (1 नवंबर) को होने वाले तीसरे औऱ आखिरी वनडे मैच से पहले न्यूजीलैंड टीम को तगड़ा झटका लगा है। तेज गेंदबाज मैट हेनरी (Matt Henry) चोट के कारण इस मुकाबले से बाहर हो गए हैं और उनकी जगह पहली बार टीम में क्रिस्टियन क्लार्क (Kristian Clarke) को मौका मिला है।

हेनरी बाईं पिंडली में खिंचाव से नहीं उबर पाए हैं, उन्हें यह चोट हेमिल्टन में खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान लगी थी। अब वह शुक्रवार (31 अक्टूबर) को क्राइस्टचर्च लौटेंगे।

24 साल के क्लार्क को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के चलते टीम में मौका मिला है। उन्होंने गुरुवार को फोर्ड ट्रॉफी में अपना पहला लिस्ट ए शतक बनाया और 57 रन देकर 3 विकेट भी लिए, जिससे नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स को सेंट्रल स्टैग्स को हराने में मदद मिली।

क्लार्क 2020 अंडर 19 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड की टीम का हिस्सा थे, जहां उन्होंने अपना शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन दिखाया था। 2022 से वह नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के लिए तीनों फॉर्मेट खेल रहे हैं और वह इस साल की शुरूआत में बांग्लादेश दौरे पर गई न्यूजीलैंड ए टीम का भी हिस्सा थे।

A new face has joined the squad ahead of the third and final Chemist Warehouse ODI against England in Wellington tomorrow. Full story | https://t.co/Fs6QUYA98M#NZvENG | = @PhotosportNZ pic.twitter.com/3mEHv9I2V6

mdash; BLACKCAPS (@BLACKCAPS) October 30, 2025

गौरतलब है कि तीन मैच की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम फिलहाल 2-0 से आगे है। वेलिंग्टन में कीवी टीम की निगाहें सीरीज क्लीन स्वीप करने पर रहेंगी।

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए न्यूजीलैंड टीम

Also Read: LIVE Cricket Score

विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, रचिन रवींद्र, डेरिल मिचेल, टॉम लैथम (विकेटकीपर), माइकल ब्रेसवेल, मिचेल सेंटनर (कप्तान), ज़ैकरी फाउलक्स, जैकब डफी, क्रिस्टियन क्लार्क, मार्क चैपमैन, नाथन स्मिथ

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें