अगली ख़बर
Newszop

Women's World Cup 2025: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को जीत के लिए दिया 248 रनों का लक्ष्य, एक भी खिलाड़ी नहीं जड़ पाई पचास

Send Push
image

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने रविवार (5 अक्टूबर) को कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जा रहे आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्तान को जीत के लिए रनों का लक्ष्य दिया है। बता दें कि पाकिस्तान ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी थी।

भारतीय टीम को 48 रन के कुल स्कोर पर पहला झटका लगा औऱ स्मृति मंधाना लगातार दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी खेलने में विफल रही। भारतीय टीम के लिए पहले विकेट से कोई और बड़ी साझेदारी नहीं हो सकी। टॉप स्कोरर रही हरलनी देओल ने 65 गेंदों में 46 रन की पारी खेली।

इसके अलावा जेमिमाह रोड्रिग्स ने 37 गेंदों में 32 रन, प्रतिका रावल ने 37 गेंदों में 31 रन और दीप्ति शर्मा ने 33 गेंदों में 25 रन की पारी खेली। आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरी ऋचा घोष ने 20 गेंदों में नाबाद 35 रन की तूफानी पारी का योगदान दिया। जिसकी बदौलत भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवर में सब विकेट गवाकर 247 रन बनाए।

पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट,कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल ने 2-2 विकेट, रमीन शमीम, नशरा संधू, 1-1 विकेट हासिल किया।

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें