शारजाह में खेले जा रहे तीसरे टी20 में अफगानिस्तान की बल्लेबाजी एक बार फिर लड़खड़ा गई। टॉप ऑर्डर बल्लेबाज एक बार फिर फ्लाप रहे। सेदिकुल्लाह अटल और दरविश रसूली ने चौथे विकेट के लिए संभली साझेदारी निभाई। मुजीब उर रहमान ने आख़िरी ओवरों में बल्ले से अहम यागदान देते हुए स्कोर को 140 पार पहुंचाया। बांग्लादेश के गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया, सैफुद्दीन सबसे सफल गेंदबाज़ रहे।
अफगानिस्तान और बांग्लादेश के बीच टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला रविवार (5 अक्टूबर) को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। पहले ही दो मैच जीतकर सीरीज अपने नाम कर चुकी बांग्लादेश की टीम ने इस मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाज़ी का फैसला किया।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत कमजोर रही। रहमानुल्लाह गुरबाज़ 12 और इब्राहिम जादरान 7 रन बनाकर जल्दी आउट हो गए। इसके बाद सेदिकुल्लाह अटल और दरविश रसूली ने चौथे विकेट के लिए 34 रन की साझेदारी कर पारी को संभालने की कोशिश की। सेदिकुल्लाह ने 28 और रसूली ने 32 रन की उपयोगी पारियां खेलीं।
मिडिल ऑर्डर में वफीउल्लाह तारखिल 11 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मोहम्मद नबी (1) और अजमतुल्लाह उमरजई (0) जल्दी पवेलियन लौट गए। हालांकि, आख़िरी ओवरों में मुजीब उर रहमान ने 23 रन की नाबाद पारी खेली जिससे टीम 20 ओवरों में 143 रन तक पहुंच सकी।
बांग्लादेश की ओर से मोहम्मद सैफुद्दीन ने सबसे ज्यादा 3 विकेट झटके। उनके अलावा तंजीम हसन और नसुम अहमद ने 2-2 विकेट लिए, जबकि रिशाद हुसैन और शोरफुल इस्लाम को भी 1-1 सफलता मिली। अब देखना होगा क्या अफगानिस्तान के गेंदबाज़ इस स्कोर का बचाव कर पाएंगे या बांग्लादेश क्लीन स्वीप करेगी।
You may also like
CCL Vacancy 2025: सरकारी कंपनी के साथ करियर शुरू करने का मौका, 1180 पदों पर निकली सीधी भर्ती, कोई एग्जाम नहीं
नीतीश कुमार क्या 'फ़्रीबीज़' की राह पर हैं? विपक्ष बजट को लेकर उठा रहा सवाल
Gold And Silver Rate: बाजार में क्या है सोने और चांदी की कीमत?, खरीदने से पहले यहां देख लीजिए
कश्मीर घाटी पहुंचे भारत भर के युवा फुटबॉल खिलाड़ियों का मुख्यमंत्री उमर ने स्वागत किया
IND vs AUS: शुभमन गिल की कप्तानी में हारेगी टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज की बड़ी भविष्यवाणी