सोनू फिजिक्स का एग्जाम देने गया, पेपर में सवाल पूछा गया
कौन सा लिक्विड गर्म करने पर सॉलिड बन जाता है?
सोनू का जवाब- बेसन के पकौड़े…..😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
मंटू- पापा क्या मैं भगवान की तरह दिखता हूं?
पापा- नहीं बेटा, पर तुम ऐसा क्यों पूछ रहे हो?
मंटू- क्योंकि पापा मैं कहीं भी जाता हूं, तो
सब यही कहते हैं, हे भगवान फिर आ गया….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
चिंटू- भाई तू राशिफल पढ़ता है?
मिंटू- भाई ये सब शादीशुदा आदमियों के लिए नहीं होता
उनका दिन तो बीवी के मूड से बनता बिगड़ता है….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
जीजा अपनी साली के साथ चैटिंग कर रहा था
जीजा- तुम तो अपनी बहन से भी ज्यादा सुंदर हो
साली- जीजू आप बड़े वो हो
जीजा- अच्छा ये बताओ, तुम इतनी सुंदर कैसे हो?
आखिर क्या Use करती हो?
साली- फ़ोटोशॉप
जीजा बेहोश……😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
भिखारी- भगवान के नाम पर कुछ दे दो
लड़की- कुछ नहीं है बाबा, माफ करो
भिखारी- कुछ नहीं तो अपना मोबाइल नंबर ही दे दो,
बाबा दुआ भी करेगा और मैसेज भी….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
********************************************************************
दामाद- अपने ससुराल में 25 रोटी खा चुका था
यह देख सास परेशान होकर बोली
दामाद जी खाने के बीच में पानी भी पी लिया करो
दामाद- पीता हूं,
पहले बीच में तो आने दो, अभी तो शुरूआत हुई है….😅😜🤣🤣🤣🤣😝😝😝
You may also like
उल्टी-दस्त से मौत का मामला, चार कार्मिक निलंबित तो तीन को 16 सीसीए का नोटिस
इतिहास के पन्नों में 22 मईः धरती पर जीवन के लिए जरूरी है जैव विविधता
Apple WWDC 2025: तारीख, समय, बड़ी घोषणाएं और संभावित लॉन्च
Google I/O 2025 ने AI की दुनिया में मचाई धूम, लाइव ट्रांसलेशन से कोडिंग और म्यूजिक क्रिएशन तक की नई संभावनाएं
युजवेंद्र चहल और आरजे महवाश की बढ़ती नजदीकियां: सोशल मीडिया पर मस्ती भरी बातचीत