क्रिकेट वर्ल्ड कप का सेमीफ़ाइनल मुक़ाबला और सामने सात बार की चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया की टीम का 338 रनों का विशाल स्कोर.
लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे सफ़ल चेज़ कर दिखाया.
अब फ़ाइनल में भिड़ेंगी भारत और दक्षिण अफ़्रीका की टीमें.
दोनों ही टीमों ने अब तक एक बार भी वर्ल्ड कप नहीं जीता है. यानी महिला क्रिकेट विश्व कप को अब एक नया चैम्पियन मिलेगा.
सेमीफ़ाइनल मुक़ाबले में शेफ़ाली वर्मा और स्मृति मंधाना के रूप में शुरुआती झटकों के बाद बिखरती दिख रही टीम इंडिया को संभाला जेमिमा रॉड्रिग्स और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने.
ज़ाहिर है पूरे क्रिकेट जगत ने इस रिकॉर्ड जीत का आनंद लिया और इसे सलाम किया.
जब नहीं रुके जेमिमा के आँसूजीत का चौका भले ही अमनजोत कौर के बल्ले से निकला, लेकिन मैच जीतते ही जेमिमा की आँखों से आँसू गिरने लगे.
जेमिमा रॉड्रिग्स को 'प्लेयर ऑफ़ द मैच' चुना गया और वो जब इसके लिए स्पीच देने पहुँचीं, तब भी वह फूट-फूट कर रोते हुए अपने संघर्ष को बयां करती दिखीं.
उन्होंने कहा, "मैं ये सब अपने दम पर नहीं कर सकती थी. पिछले छह महीने मेरे लिए बहुत मुश्किल रहे हैं. मैं अपने माता-पिता और कोच के साथ हर उस शख़्स का शुक्रिया अदा करूँगी, जिन्होंने मुझमें भरोसा बनाए रखा."
जेमिमा रॉड्रिग्स पिछले साल हुए महिला टी-20 विश्व कप की टीम में नहीं थीं. उन्होंने सेमीफ़ाइनल की जीत के बाद ये ज़ाहिर किया कि टीम से ड्रॉप होना उनके लिए कितना बड़ा झटका था.
उन्होंने कहा, "मैं किसी माइलस्टोन या उपलब्धि के बारे में नहीं सोच रही थी. बस भारत के लिए जीतना चाहती थी. मुझे पता है कि कुछ मैचों में मुझे टीम से बाहर रखा गया, लेकिन मैं सच्चे दिल से मानती हूँ कि ईश्वर ने मुझे संभाला. बीते साल मुझे अच्छे फ़ॉर्म में रहते हुए भी वर्ल्ड कप से ड्रॉप किया गया, और उस वक़्त मैं टूट गई थी."
"मुझे एंग्ज़ायटी होती थी. मैं हर दिन रोती थी लेकिन मेरे आस-पास के लोगों ने मुझे संभाला और आगे बढ़ने की हिम्मत दी."
जेमिमा ने कहा, "हैरी दीदी (हरमनप्रीत) और दीप्ति के साथ बैटिंग से चीज़ें आसान हुईं. वे मुझसे बात करते रहे और मुझे शांत रहने में मदद करते रहे."
टीम इंडिया को हर तरफ़ से बधाईभारत की जीत पर बधाइयों का सिलसिला जारी है.
क्रिकेट जगत की जानी-मानी हस्तियों के अलावा कई राजनेता भी भारत की जीत पर टीम और खिलाड़ियों को लगातार बधाइयाँ दे रहे हैं.
आइए जानते हैं किसने क्या कहा?
पूर्व भारतीय क्रिकेटर और मास्टर ब्लास्टर के नाम से चर्चित सचिन तेंदुलकर ने लिखा, "शाबाश जेमिमा और हरमनप्रीत मोर्चा संभालने के लिए. श्री चरणी और दीप्ति शर्मा, आप दोनों ने भी मैच में जान फूँक दी."
कैबिनेट मिनिस्टर नितिन गडकरी ने लिखा, "हमारी अद्भुत लड़कियों ने ताक़तकवर ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में जगह बना ली. ये जीत उनके हौसले, जज़्बे और हुनर को दिखाती है. पूरी टीम को बहुत बहुत बधाई."
पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह ने कहा कि ये जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी.
उन्होंने एक्सपर लिखा, "दबाव में हरमनप्रीत कौर में एक सच्चे लीडर की तरह ज़ज्बा और संयम का अनोखा मेल देखने को मिला. तो वहीं जेमिमा रॉड्रिग्स ने फ़ोकस और मज़बूत इरादे के साथ ऐसी पारी खेली जिसे कभी भुलाया नहीं जा सकता."
उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने लिखा, "ये एक जीत नहीं, ये एक बदलाव है. आज महिला क्रिकेट लोगों का अटेंशन पाने की अपील नहीं कर रही है, बल्कि उसे हासिल कर चुकी है."
पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने लिखा, "339 रन बनाकर ऑस्ट्रेलिया को हराना. इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता. हमारी महिला टीम की जीत लंबे समय तक याद रखी जाएगी. रविवार के फ़ाइनल के लिए बहुत सारी शुभकामनाएँ."
आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने लिखा, "टीम इंडिया को सलाम. आपने सेमीफ़ाइनल में इतिहास रचते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराकर फ़ाइनल में क़दम रखा. जेमिमा और हरमनप्रीत कौर को विशेष तौर से बधाई, जिन्होंने यादगार पारी खेलते हुए 300 से ज़्यादा के लक्ष्य को पार कर लिया. यूँ ही आगे बढ़ते रहो. हम आपको चीयर करते रहेंगे."
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "वर्ल्ड कप सेमीफ़ाइनल कप में ज़बरदस्त रन रन चेज़. महिला टीम पर नाज़ है."
 BBC
 BBC   इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने लिखा, "क्या ज़बरदस्त चेज़. कोई भी टीम जो ऑस्ट्रेलिया को हरा दे, वो वर्ल्ड कप जीतना डिज़र्व करती है."
पूर्व भारतीय महिला क्रिकेटर मिताली राज ने लिखा, "ऐसी रात दिखाती हैं कि एक क्रिकेटर का मक़सद क्या होता है. वो क्रिकेट क्यों खेलता है, अपने आप पर भरोसा होना, लड़ाई का जज़्बा और जीत की भूख आज इन सबके तालमेल ने जीत दिलाई. भारतीय टीम को बहुत बहुत बधाई."
दक्षिण अफ़्रीका के क्रिकेटर एबीडी विलियर्स ने लिखा, "ज़बरदस्त रन चेज़ कर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को नॉक आउट कर दिया. उनके जीत के सिलसिले को रोक दिया. अब भारत और दक्षिण अफ़्रीका फ़ाइनल में भिड़ेंगे और हमें एक नई चैम्पियन टीम मिलेगी."
बीबीसी के लिए कलेक्टिव न्यूज़रूम की ओर से प्रकाशित
You may also like
 - फतेहपुर: पुलिस ने एनकाउंटर में तीन बदमाशों को किया गिरफ्तार, एक को लगी गोली, ट्रक ड्राइवरों को करते थे टारगेट
 - Mumbai Hostage Case: पांच लीटर पेट्रोल-केरोसीन, क्या था रोहित आर्या का मंसूबा, किसकी सूझबूझ ने टाला हादसा?
 - Bigg Boss 19 Elimination: घर के कैप्टन बनते ही प्रणित मोरे हुए बेघर? एलिमिनेशन में आया तगड़ा ट्विस्ट
 - भारत ने 'स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार' अभियान के तहत तीन गिनीज विश्व रिकॉर्ड बनाए
 - बिहार चुनाव में क्यों महत्वपूर्ण है रफीगंज सीट? राजनीतिक दलों ने झोंकी ताकत





