जयपुर के मालवीय नगर थाना इलाके में 5 हजार रुपए के लेनदेन के विवाद में एक युवक का जबरन अपहरण कर लिया गया। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया तथा अपहृत युवक को सकुशल बरामद कर लिया गया।
21 मई की शाम मालवीय नगर सेक्टर एक निवासी विनीत केवट को उसके परिचित यश शाकिदय, राहुल यादव और पंचम चौधरी ने जबरन कार में डालकर अपहरण कर लिया था। इन लोगों ने पीड़िता को जयपुर के सेक्टर 1 से जबरन कार (सीएच 29 5951) में डाल लिया और हिंडौन की तरफ ले गए।
पांच हजार रुपये को लेकर विवाद बढ़ गया।
सूचना मिलते ही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी शुरू की और करौली जिले में तीनों आरोपियों को वाहन सहित हिरासत में ले लिया। अपहृत विनीत केवट को सुरक्षित बचा लिया गया।
जांच में पता चला कि आरोपी यश शाकिदय और विनीत केवट के बीच 5 हजार रुपए के लेनदेन को लेकर विवाद था। इसी बात को लेकर यश शाकिदय ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर युवक का अपहरण कर लिया।
You may also like
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने पाकिस्तान को किया बेनकाब, आतंकवाद पर सुनाई खरी-खरी
Hari Elaichi Khane ke Fayde: रात में सोने पहले खाले आप भी हरी इलायची, फिर देखे आपको मिलते हैं कितने गजब के फायदे
जापान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल, सीमा पार आतंकवाद के प्रति भारत की जीरो टॉलरेंस नीति से कराया अवगत
सिवान में भीषण सड़क हादसा, तीन लोगों की मौत
राजस्थान : राजसमंद में स्लीपर बस पलटी, 3 की मौत, 24 से ज्यादा यात्री घायल