हनुमानगढ़ जिले के संगरिया तहसील के अंतर्गत रतनपुरा चौराहा गांव में शुक्रवार सुबह एक निजी बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि बस चंद मिनटों में ही पूरी तरह जलकर राख हो गई। हालांकि स्थानीय दुकानदारों, ग्रामीणों और पावर प्लांट से आए दमकलकर्मियों की तत्परता से करीब बीस मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।
गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। जानकारी के अनुसार यह बस पिंकी ट्रैवल्स जोधपुर की थी, जो संगरिया के उधम सिंह चौक से रोजाना जोधपुर आती-जाती है। स्थानीय निवासी रूपिंद्र मान ने बताया कि बस चालक रोजाना इस बस को रतनपुरा चौराहा की एक गली में खड़ी कर चला जाता था। शुक्रवार सुबह भी बस वहीं खड़ी थी। करीब दस बजे अचानक इसमें आग लग गई। आग लगते ही चौराहे पर हड़कंप मच गया। स्थानीय दुकानदार और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया।
इस बीच पावर प्लांट से भी दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक आग बुझती, बस पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी। घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान है कि बस में आग किसी तकनीकी खराबी या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी होगी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
पति-पत्नी की तरह रहे, बच्चा किया पैदा, फिर रेप का आरोप, हाईकोर्ट ने खारिज की FIR, कहा- सहमति से बने संबंध दुष्कर्म नहीं
कई साल के बाद बन रहा महासंयोग, 17 मई के बाद इन 2 राशियों चमक उठेगी किस्मत, मिलेगा भाग्य सुख
पीएम आवास योजना 2025 आवेदन की डेडलाइन बढ़ी, जानें रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, पात्रता और किन जरूरी दस्तावेजों की होंगी आवश्यकता
दोहा डायमंड लीग : 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने पहली बार 90 मीटर के पार भाला फेंककर रचा इतिहास
द बोल्ड एंड द ब्यूटीफुल का नया एपिसोड: स्टेफी की सच्चाई और लियाम का नया मोड़