इंस्टाग्राम पर दोस्ती के बाद पहली डेट पर मिलने आई नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इसमें एक नाबालिग किशोर समेत तीन आरोपी हैं। पुलिस आरोपियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है। उधर, पीड़िता के बयान दर्ज कर अब मामला दर्ज कर लिया गया है।
मामला भरतपुर जिले के मथुरा गेट थाना क्षेत्र का है। सोमवार को युवक ने किशोरी को फोन कर पूछा कि क्या तुम मिलने आ सकती हो...? किशोरी ने पहले तो परिजनों के डर से मना कर दिया, लेकिन बाद में करीब नौ बजे वह कुछ देर के लिए चुपके से उससे मिलने चली गई। उसने परिजनों के सामने बहाना बनाकर कहा कि वह थोड़ी देर में वापस आ जाएगी। आरोप है कि इसके बाद किशोरी मंगलवार सुबह करीब चार बजे बदहवास हालत में अपने घर पहुंची।
किशोरी ने गांव के ही रहने वाले दो युवकों व एक नाबालिग पर सामूहिक दुष्कर्म व मारपीट का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। शुरुआती पूछताछ में किशोरी ने बताया कि युवक अक्सर स्कूल के पास मिलता था और बातचीत भी करता था। लेकिन वह इस तरह से पहली बार उससे मिलने गई थी। उसने कहा था कि वह उसे बाइक चलाना सिखाएगा और बाद में वे दोनों बाइक पर लंबी सैर पर जाएंगे। लड़की उसकी बातों में आ गई और उसके साथ सामूहिक बलात्कार किया गया।
You may also like
5 signs you might be in a toxic relationship, red flags that cannot be overlooked…
युद्ध के दौरान पाकिस्तान पर परमाणु मिसाइल दागने की शक्ति किसके पास है? जानें अंतिम निर्णय कौन लेता…
दूध में मिलाकर पीयें बस यह एक चीज़, होंगे बेहतरीन फायदे और दूर रहेंगी बीमारियां 〥
चन्नी का बयान ही कांग्रेस की सोच, राष्ट्रीय हित के मुद्दों पर नहीं होनी चाहिए राजनीति: रोहन गुप्ता
सौरभ हत्याकांड: मुस्कान और साहिल की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट का कड़ा रुख