दौसा जिले में जल जीवन मिशन के तहत 175 गांवों में पूरी हो चुकी योजनाओं का संचालन 2 माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। इसके तहत योजना के संचालन के लिए वाल्वमैन, इलेक्ट्रिशियन, हेल्पर लगाए जा सकेंगे। वहीं, पाइप लाइन लीकेज मरम्मत, पंप सेट, मोटर मरम्मत आदि कार्य किए जा सकेंगे।
इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी। जल जीवन मिशन के तहत इन गांवों में पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन ग्राम पंचायतों ने इन योजनाओं को अपने अधीन नहीं लिया है। ऐसे में अधिकांश योजनाएं संचालित नहीं हो पा रही हैं। इसे देखते हुए विभागीय ओएंडएम नीति बनने तक योजनाओं के संचालन के लिए प्रस्ताव तैयार किए जा रहे हैं। इन योजनाओं का संचालन दो माह तक जलदाय विभाग करेगा। इसके लिए 25 लाख रुपए का प्रावधान किया गया है। जल्द ही इसकी स्वीकृति जारी हो सकती है।
जल जीवन मिशन के तहत 175 पेयजल योजनाओं का कार्य पूरा हो चुका है। इन योजनाओं का संचालन व रख-रखाव ग्राम पंचायतों को करना है, लेकिन सरपंचों ने इन योजनाओं के संचालन का जिम्मा नहीं लिया। इस कारण अधिकांश योजनाएं शुरू नहीं हो पा रही हैं। अब गर्मी को देखते हुए दो माह तक योजनाओं का संचालन जलदाय विभाग करेगा। इससे लोगों को गर्मी में पानी की समस्या से राहत मिलेगी।
You may also like
बच्चों में प्रतिभा की कमी नहीं, तराशने की जरूरत: महेंद्र भट्ट
Naresh Meena की जमानत पर अब भी बरकरार है सस्पेंस! कोर्ट में सुनवाई के बाद बोले– “भ्रष्ट सिस्टम है जहां जाति देखकर...'
राहुल गांधी पर तंज को लेकर सियासत तेज, ओडिशा के कांग्रेस प्रभारी ने भाजपा से पूछ डाले कई सवाल
'Operation Sindoor' Will Be Included In The Curriculum Of Uttarakhand Madrasas : उत्तराखंड के मदरसों में पढ़ाया जाएगा 'ऑपरेशन सिंदूर', ताकि बच्चों को भी पता चले सैनिकों की वीर गाथाएं
भारत में वर्कप्लेस पर यंग प्रोफेशनल्स झेल रहे सबसे ज्यादा तनाव : रिपोर्ट