Next Story
Newszop

जेपी नड्डा के राजस्थान दौरे से पहले BJP में घमासान! जयपुर ऑफिस में नेताओं के बीच जमकर हुई गली-गलौज, जानिए पूरा मामला

Send Push

राजस्थान का राजनीतिक माहौल इन दिनों काफी गरम है। बाड़मेर में कांग्रेस नेताओं के बीच आपसी झड़प की खबरें सुर्खियों में हैं, वहीं कल जयपुर स्थित भाजपा प्रदेश मुख्यालय में भी बड़ा सियासी ड्रामा देखने को मिला। भाजपा के दो वरिष्ठ पदाधिकारी- प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी और जयपुर ग्रामीण दक्षिण जिला अध्यक्ष राजेश गुर्जर सरेआम आपस में भिड़ गए। मामला तिरंगा यात्रा की रिपोर्टिंग को लेकर था और देखते ही देखते यह झगड़े, गाली-गलौज और धमकी में बदल गया।

तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट ही विवाद की जड़ बन गई

बता दें, मंगलवार 27 मई को भाजपा प्रदेश कार्यालय में जेपी नड्डा के आगामी दौरे की तैयारियों को लेकर बैठक प्रस्तावित थी। इससे पहले भूपेंद्र सैनी और राजेश गुर्जर के बीच कार्यालय परिसर के बरामदे में ही बहस शुरू हो गई। गुर्जर ने आरोप लगाया कि सैनी ने जानबूझकर उनके जिले की तिरंगा यात्रा की नकारात्मक रिपोर्ट प्रदेश नेतृत्व को भेजी, जबकि हकीकत में सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित किए गए थे।

मामला झगड़े से बढ़कर गाली-गलौज तक पहुंच गया
सूत्रों के मुताबिक, राजेश गुर्जर ने भूपेंद्र सैनी से पूछा कि वह उनके नाम से गलत रिपोर्ट क्यों भेज रहे हैं। सैनी ने भी गरम लहजे में जवाब दिया। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों ने एक दूसरे के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया और 'बदला लेने' की धमकी तक दे डाली। यह सब भाजपा कार्यालय में मौजूद कई कार्यकर्ताओं के सामने हुआ। इस दौरान सभी असहज होकर तमाशा देखते रहे लेकिन किसी ने बीच-बचाव करने की हिम्मत नहीं दिखाई।

राजेंद्र राठौर और चतुर्वेदी ने संभाला मोर्चा
घटना की जानकारी मिलते ही पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौर और पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे। दोनों नेता सैनी और गुर्जर को अपने साथ अंदर ले गए और मामला शांत कराया। हालांकि तब तक सोशल मीडिया पर पार्टी की छवि को लेकर चर्चा शुरू हो चुकी थी।

राजनीतिक वर्चस्व की पुरानी खींचतान
कहा जा रहा है कि भूपेंद्र सैनी और राजेश गुर्जर के बीच पहले से ही राजनीतिक प्रतिस्पर्धा चल रही है। जब भी दोनों नेता एक दूसरे से मिलते हैं तो आपसी कड़वाहट साफ नजर आती है। ऐसे में इस बार की तिरंगा यात्रा की रिपोर्ट ने पुराने विवाद को नई चिंगारी दे दी। घटना के बाद मीडिया से बात करते हुए भूपेंद्र सैनी ने कहा कि यह महज गलतफहमी थी। जिला अध्यक्ष से सीधे तौर पर कोई बात नहीं हुई, लेकिन उनके द्वारा नियुक्त किए गए कोऑर्डिनेटर से हमारी टीम ने बात की थी और उसी आधार पर रिपोर्ट भेजी गई थी। राजेश गुर्जर हमारे सम्मानित नेता हैं।

जेपी नड्डा के दौरे से पहले भाजपा में फूट?

गौरतलब है कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का 31 मई को जयपुर दौरा तय है और उससे ठीक पहले पार्टी के दो प्रमुख नेताओं के बीच इस तरह की खुली झड़प पार्टी की तैयारियों और आंतरिक अनुशासन पर सवाल खड़े कर रही है। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि यह घटना भाजपा की अंदरूनी गुटबाजी की ओर इशारा करती है, जिसका असर आगामी दौरे की तैयारियों पर पड़ सकता है।

Loving Newspoint? Download the app now