राजस्थान में भारी बारिश के चलते कई गांवों-कस्बों का संपर्क मुख्यालय से खत्म हो गया है. चारों ओर पानी ही पानी नजर आ रहा है. बीते दिन पूर्वी राजस्थान में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा और 1-2 स्थानों पर अति भारी बारिश हुई. सर्वाधिक वर्षा तारानगर (चूरू) में 185 मिलीमीटर दर्ज की गई. पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा, कहीं-कहीं पर भारी से अति भारी वर्षा दर्ज की गई. भरतपुर और जयपुर संभाग के कुछ भागों में 3 अगस्त से फिर से भारी बारिश की गतिविधियों में बढ़ोतरी होने की प्रबल संभावना है. 4 अगस्त को भरतपुर संभाग व आसपास के जिलों में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश हो सकती है.
आज बीकानेर-शेखावाटी में बारिश की संभावना
आज परिसंचरण तंत्र हरियाणा और आसपास के उत्तर पश्चिम राजस्थान ऊपर बना हुआ है. मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, रोहतक से होकर गुजर रही है. आज बीकानेर संभाग और शेखावाटी क्षेत्र में कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है. जयपुर, भरतपुर संभाग में भी कहीं-कहीं मध्यम से तेज बारिश होने की संभावना है. आज के लिए चूरू सीकर, बाड़मेर, जैसलमेर में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
अगले 5-6 दिन जारी रहेगी बारिश
पूर्वानुमान है कि आगामी 5-6 दिन मानसून ट्रफ लाइन के सामान्य से उत्तर की ओर शिफ्ट होने से राज्य के उत्तरी व उत्तर-पूर्वी भागों में बारिश की गतिविधियां जारी रहेगी. दक्षिणी और दक्षिण-पूर्वी भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में कमी रहने की प्रबल संभावना है.
You may also like
27000 से अधिक मेडिकल कैंप, 6 करोड़ लोगों का इलाज, गिनीज बुक में दर्ज आरके एचआईवी एड्स रिसर्च सेंटर को मिला सम्मान
Weekly Numerology Prediction 4 to 10 August 2025 : मूलांक 1 और 3 वालों को आर्थिक मामलों में मिलेगी सफलता, धन में होगी वृद्धि, जानें कैसा रहेगा आपका सप्ताह
दुनिया के इन आइलैंड पर चलता है बस जानवरों का राज, डरावने हैं, लेकिन नजारा कर देगा क्रेजी, एक पर लग चुका है बैन
कितनी अभागी निकली सलमा! याददाश्त लौटी, 16 साल बाद मां भी मिली पर तीनों बच्चे खो बैठी
दिल्ली के शर्म की तस्वीरें! कहां सोई है सरकार, कब तक मरते रहेंगे ये मजबूर?