थाना परिसर में रात को अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। घटना रात करीब 11 बजे की है, जब थाना परिसर के बाहरी हिस्से में आग लग गई। आग को देखकर रात को थाने में अफरा-तफरी मच गई। थाने में मौजूद पुलिसकर्मी आग बुझाने के लिए दौड़े। पुलिसकर्मियों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन आग ने विकराल रूप ले लिया और थाने के बाहर खड़ी चार गाड़ियां इसकी चपेट में आ गईं। मामला डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने का है।
थानाधिकारी शैलेंद्र सिंह ने बताया कि आग थाना परिसर के बाहरी हिस्से में लगी थी। जहां पुरानी और जब्त गाड़ियां खड़ी थीं। आग लगने का कारण ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है। जिसके बाद आग ने चार कारों को पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया और वे जलकर राख हो गईं। हालात बिगड़ते देख तुरंत दमकल विभाग को सूचना दी गई। दमकल की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। एएसपी अशोक मीना ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, जिससे बड़ा हादसा टल गया।
गनीमत रही कि आग थाना परिसर के अंदर बने कार्यालय तक नहीं पहुंची, अन्यथा महत्वपूर्ण दस्तावेज व अन्य सामान भी प्रभावित हो सकता था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार आग लगने के बाद पूरे इलाके में धुआं फैल गया और पुलिसकर्मियों के साथ ही स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। सभी ने मिलकर आग पर काबू पाने में मदद की। लेकिन दमकल की गाड़ियों की बदौलत ही आग पर काबू पाया जा सका।
You may also like
इतिहास के पन्नों में 30 अप्रैलः शिकस्त से पस्त तानाशाह ने बंकर में की खुदकुशी
सूर्यकुमार, श्रेयस, रहाणे सहित आठ भारतीय सितारे टी20 मुंबई लीग के आइकन खिलाड़ी घोषित
Odisha's VSSUT Disciplinary Committee Penalizes 100 Students for Misconduct
Chanakya Niti: पति के लिए किस्मत वाली होती है इस तरह की महिलाएं.. कुछ ही दिनों में घर को बना देती है स्वर्ग ⤙
Beyoncé ने लॉस एंजेलिस में Cowboy Carter टूर की शुरुआत की